Connect with us
Kotdwar pauri garhwal bal vivah child marriage case
Image : social media ( Kotdwar latest news today)

UTTARAKHAND NEWS

कोटद्वार: किशोरी की माता-पिता ने करा दी शादी पुलिस ने दूल्हे सहित किया गिरफ्तार kotdwar news

Kotdwar latest news today   : युवक के साथ गई किशोरी तो करा दिया बाल विवाह, माता-पिता दूल्हा और उसकी मां गिरफ्तार, क्षेत्र में मचा हड़कम्प…

Kotdwar pauri garhwal bal vivah child marriage case : उत्तराखंड के पौड़ी जिले से एक चौंका देने वाला मामला सामने आ रहा है जहाँ पर एक नाबालिक किशोरी की उसके माता-पिता और युवक के परिजनों ने जबरन शादी करवा दी जिसके चलते आरोपी परिजनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उन्हें हिरासत में लिया गया है। घटना के बाद से पूरे क्षेत्र में हड़कंप मचा हुआ है।

यह भी पढ़े :Nainital News live: नैनीताल में 13 वर्षीय नाबालिक ने परिजनों की डांट पर झील में लगाई कूद…

अभी तक मिली जानकारी के अनुसार पौडी जिले के कोटद्वार की निवासी 17 वर्षीय नाबालिक किशोरी को उत्तर प्रदेश के बिजनौर के रायपुर सादात निवासी आकाश और उसकी माता बहला फुसलाकर बीते 4 जुलाई को ले गए और उसका जबरन विवाह करवा दिया। इस पूरे प्रकरण की जानकारी किशोरी के पिता ने पुलिस प्रशासन को देते हुए आरोपियों के खिलाफ कोतवाली में मामला दर्ज करवाया है जिनकी तहरीर के आधार पर पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता BNS और बाल विवाह प्रतिषेध अधिनियम के तहत विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है।

नाबालिक बेटी का करवाया जबरन विवाह

पुलिस ने जब मामले की जांच की तो पता चला कि किशोरी और आकाश के बीच प्रेम संबंध था जिसके तहत 3 महीने पहले बीते 8 अप्रैल को किशोरी घर छोड़कर आकाश के साथ रहने को चली गई थी वहीं अगले दिन आकाश की मां नीतू किशोरी को कोटद्वार कोतवाली ले गई जहां पर किशोरी ने किसी भी तरह की जबरदस्ती या दुष्कर्म से इनकार कर दिया था वही काउंसलिंग के बाद किशोरी को परिजनों के पास सौंपा गया था। किशोरी के पिता और मां ने आपसी सहमति के बाद अपनी नाबालिक बेटी का विवाह आकाश के साथ करवा दिया था। इस पूरे मामले में आकाश उसकी मां नीतू और नाबालिक के माता-पिता को गिरफ्तार कर पौड़ी जेल भेजा गया है।

उत्तराखंड की सभी ताजा खबरों के लिए देवभूमि दर्शन के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़िए।।

More in UTTARAKHAND NEWS

To Top
हिमाचल में दो सगे नेगी भाइयो ने एक ही लड़की से रचाई शादी -Himachal marriage viral पहाड़ी ककड़ी खाने के 7 जबरदस्त फायदे!