Mohan negi Aasam rifles soldier : आसाम राइफल्स नागालैंड में तैनात गौचर क्षेत्र के हवलदार मोहन सिंह नेगी का तबीयत बिगड़ने से आकस्मिक निधन, दो बच्चों के सर से उठा पिता का साया, परिजनों में मचा कोहराम….
Mohan negi Aasam rifles soldier : उत्तराखंड के चमोली जिले से पूरे प्रदेशवासियों के लिए एक दुखद खबर सामने आ रही है जहां पर असम राइफल्स नागालैंड में तैनात गौचर के पनाई गांव के निवासी हवलदार मोहन सिंह नेगी बीते 2 दिन पूर्व ही छुट्टियां मनाने के लिए घर आए हुए थे लेकिन तभी अचानक से उनका स्वास्थ्य बिगड़ गया जिसके चलते वो शहीद हो गए। उनके आकस्मिक निधन की सूचना मिलते ही पूरे क्षेत्र में मातम पसर गया। वहीं बीते सोमवार की सुबह पूरे सैन्य सम्मान के साथ शहीद हवलदार मोहन सिंह नेगी को अंतिम विदाई दी गई। इस दौरान हर किसी की आंखें नम थी।
यह भी पढ़ें- Martyr Rakesh Kumar: आतंकियों से मुठभेड़ में शहीद हुए राकेश, पत्नी ने सेल्यूट कर दी विदाई
Mohan singh Negi Chamoli अभी तक मिली जानकारी के अनुसार चमोली जिले के गौचर क्षेत्र के पनाई गांव के निवासी हवलदार मोहन सिंह नेगी इन दोनों असम राइफल्स नागालैंड में तैनात थे जो बीते दो दिन पूर्व ही छुट्टी लेकर घर आए हुए थे। तभी बीते शनिवार की देर रात हवलदार मोहन सिंह की अचानक से तबीयत बिगड़ने लगी जिससे घबराए परिजन उन्हें तुरंत प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र गौचर ले गए यहाँ से उन्हें हायर सेंटर श्रीनगर रेफर किया गया। जहां पर डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। उनके आकस्मिक निधन के बाद से उनके परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है वहीं पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है। अस्पताल में पोस्टमार्टम के बाद मोहन सिंह के पार्थिव शरीर को उनके परिजन रविवार की रात घर ले आए थे।
यह भी पढ़ें- Jammu Kashmir Terrorist attack जम्मू कश्मीर के गुलमर्ग में आतंकी हमला, दो जवान शहीद
वहीं बीते सोमवार की सुबह रुद्रप्रयाग स्थित आर्मी के 6 ग्रेडिनियर को इस घटना की सूचना दी गई तत्पश्चात आर्मी के सभी जवानों द्वारा शहीद मोहन सिंह को पूरे सैन्य सम्मान के साथ उनके पैतृक घाट पर अंतिम विदाई दी गई। बताया जा रहा है कि शहीद मोहन सिंह नेगी के परिवार मे उनके तीन बड़े भाई समेत माता पत्नी और दो बच्चे है। शहीद मोहन सिंह नेगी का बेटा रुद्रा पॉलिटेक्निक कर रहा है जबकि मोहन सिंह की बेटी कोमल सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज गौचर में अध्ययनरत है।