kishan singh army Martyr : चमोली जिले के निवासी व असम राइफल के जवान किशन सिंह की हृदय गति रुकने से चली गई जिंदगी, दो बेटियों के सर से उठा पिता का साया, परिजनों का रो रो कर बुरा हाल..
kishan singh army Martyr: उत्तराखंड के चमोली जिले से एक हृदय विदारक घटना की खबर सामने आ रही है जहाँ पर छुट्टियां मनाने के लिए अपने घर आए असम राइफल के जवान 41 वर्षीय किशन सिंह की तबीयत बिगड़ने से उनकी जिंदगी चली गई है। इस घटना के बाद से पूरे प्रदेश में शोक की लहर दौड़ गई है। वहीं शहीद सैनिक के परिजन सदमे मे है। डॉक्टरों की मानें तो उनका कहना है कि सैनिक ने हार्ट अटैक के चलते दम तोड़ा है। बरहाल पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने के बाद ही घटना का खुलासा हो सकेगा।
यह भी पढ़ें- Bageshwar news today: बागेश्वर में पेंशन के पैसे ना मिलने पर बेटे ने पिता को पीटा, video वायरल
kishan singh assam rifles Chamoli अभी तक मिली जानकारी के अनुसार चमोली जिले के नारायणबगढ़ के खैनौली गांव के निवासी 41 वर्षीय किशन सिंह पुत्र जवाहर सिंह असम राइफल्स में तैनात थे। किशन सिंह इन दिनों छुट्टियां मनाने के लिए अपने हाल निवास गौचर के साकेत नगर आए हुए थे। जहां पर बीते गुरुवार को अचानक से उनका स्वास्थ्य खराब हो गया जिसके चलते घबराए हुए परिजन तुरंत उन्हें उपचार के लिए गौचर अस्पताल ले गए। जहां पर डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
यह भी पढ़ें- Rudraprayag news today: रूद्रप्रयाग में कलयुगी बेटों ने छीन ली पिता की जिंदगी
डॉक्टरों का मानना है कि उनकी मृत्यु हृदय गति रुकने से हुई है। गांव से परिजनों के देर से पहुंचने के कारण सैनिक के पार्थिव शरीर को उप जिला चिकित्सालय कर्णप्रयाग की मोर्चरी में रखवाया गया है। जहां पर पंचायतनामा और पोस्टमार्टम की कार्यवाही करने के बाद सैनिक का पार्थिव शरीर उनके परिजनों को सौंपा जाएगा। इस घटना के बाद से सैनिक के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है वहीं पूरे प्रदेश में शोक लहर व्याप्त है। बताया जा रहा है कि सैनिक अपने पीछे अपनी पत्नी समेत दो बेटियों को रोता बिलखता छोड़ गए हैं।