Savni village fire Uttarkashi: उत्तरकाशी के सावणी गांव में आगजनी की घटना से बड़ा नुक़सान, 9 मकान हुए राख, 5 मकान तोड़े गए, आग में जलकर बुर्जुग महिला की भी मौत….
Savni village fire Uttarkashi: इस वक्त की सबसे बड़ी खबर उत्तराखण्ड के उत्तरकाशी जिले से सामने आ रही है जहां बीती रात मोरी ब्लॉक के सावणी गांव में भीषण आग लग गई । आग लगने से 9 मकान जलकर राख हो गए हैं। इस घटना में एक महिला कि भी मौत हो गई है। बताया गया है कि गांव में लकड़ी के बने मकानों में आग तेजी से फैली। गांव में आग को और तेजी से फैलने से बचाने के लिए 2 मकानों को पुरी तरह तोड़ना पड़ा है जबकि 3 मकानों को आंशिक रूप से तोड़ा गया है। वहीं यह भी बताया जा रहा है कि इस भीषण आग से लगभग 25 परिवार बेघर हो गए हैं। पुलिस प्रशासन के साथ ही स्थानीय लोगों को आग बुझाने में कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। आपको बता दें कि इस गांव से सड़क की दूरी पांच किलोमीटर है। गांव में तीन दिन से पानी नहीं आने के कारण भी आग बुझाने में काफी परेशानी आई। घटना की भीषणता का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि उत्तरकाशी के जिलाधिकारी डॉ. मेहरबान सिंह बिष्ट ने मौके पर राहत एवं बचाव कार्य के लिए अतिरिक्त टीमों को भेजे जाने के निर्देश दिए हैं।
mori Uttarkashi fire news today अभी तक मिल रही जानकारी के मुताबिक उत्तरकाशी जिले के मोरी ब्लाक के सावणी गांव के एक घर में देर रात को अचानक आग लग गई। देखते ही देखते आग बेकाबू हो गई और कई घरों को अपनी चपेट में ले लिया। सूचना मिलने पर तहसीलदार मोरी राजस्व कर्मियों की अतिरिक्त टीम और राहत सामग्री के साथ मौके पर पहुंचे। जिसके बाद राहत एवं बचाव कार्य से फायर सर्विस, पुलिस टीम व अन्य विभागों को भी अलर्ट कर दिया गया। देर रात ही मोरी के उपजिलाधिकारी, जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी देवानंद शर्मा रात को सावणी गांव के लिए रवाना हो गए। वहां पहुंचने के उपरांत उन्होंने जिलाधिकारी को बताया कि आग पर नियंत्रण पा लिया गया है। फिलहाल राजस्व विभाग के साथ-साथ पुलिस, एसडीआरएफ,फायर सर्विस, पशुपालन विभाग और वन विभाग के अधिकारी मौके पर मौजूद है. गांव में कुल 9 मकान पूर्ण रूप से जल चुके हैं, जिसमे लगभग 15-16 परिवार निवास करते थे। इसके अतिरिक्त 2 मकानों को आग से बचाने के लिए पूर्ण रूप से तोड़ा गया है और 3 मकानों को आंशिक रूप से तोड़ा गया है। यह भी पढ़ें- Haldwani News: हल्द्वानी में कुमाऊं कमिश्नर कैंप में तैनात कर्मचारी की गई जिंदगी..
Uttarkashi fire latest news today अभी तक आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है। बताया जा रहा है कि किताब सिंह के घर में पूजा का दीया जल रहा था, जिससे आग लगने की संभावना स्थानीय लोगों द्वारा जताई जा रही है। इस घटना में गांव की एक बुजुर्ग महिला भी लापता बताई जा रही है। जिसका काफी खोजबीन के बाद भी कोई पता नहीं चल पाया है। ग्रामीणों द्वारा आशंका जताई जा रही है कि इस आगजनी की घटना में उसकी मौत हो गई है। अभी अभी जिला आपदा प्रबंधन ने मिसिंग चल रही भामा देवी (76) पत्नी नेगी सिंह की आग से झुलसने से मृत्यु होने की पुष्टि की है।