Uttarakhand 9th class subject: राज्य के सरकारी स्कूलों में बदला विषय का पाठ्यक्रम , अब कक्षा 9 वीं की छात्राएं नहीं पढ़ सकेंगी गृह विज्ञान, गणित हुई अनिवार्य….
Uttarakhand 9th class subject : उत्तराखंड के सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाली समस्त छात्राओं के लिए शिक्षा विभाग की ओर से एक जरूरी खबर सामने आ रही है कि कक्षा 9 में प्रवेश लेने वाली छात्राओं को गणित के स्थान पर अब गृह विज्ञान विषय का विकल्प नहीं मिलने वाला है क्योंकि राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के तहत गृह विज्ञान को हटाकर नया पाठ्यक्रम तैयार किया गया है जिसमें गणित को अनिवार्य रूप से शामिल किया गया है। इसलिए अब छात्राएं गृह विज्ञान के स्थान पर प्राइवेट स्कूलों की तर्ज पर सामान्य गणित ले सकेंगी।
Uttrakhand School home science and math: बता दें उत्तराखंड के सरकारी स्कूलों में राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के तहत पाठ्यक्रमों में बदलाव किया गया है। जिसके तहत अब सरकारी स्कूलों में कक्षा 9 की छात्राएं गृह विज्ञान नहीं पढ़ पाएंगी । दरअसल अभी तक कक्षा 9 में पहुंचने पर सरकारी स्कूलों मे गणित के स्थान पर गृह विज्ञान लेने का विकल्प था लेकिन अब NEP ( National Education Policy) 2020 मे गणित को हाई स्कूल में अनिवार्य विषय बनाया गया है। जिसके कारण एनसीए की तर्ज पर राज्य के पाठ्यक्रम की जो रूपरेखा तैयार की गई है उसमें कक्षा 9 से गणित को अनिवार्य करने की सिफारिश पर शिक्षा विभाग के अफसरों ने कक्षा 9 से सामान्य और स्टैंडर्ड गणित रखने की बात कही है। वहीं गृह विज्ञान विषय को हटा दिया जाएगा जिसके चलते छात्राएं गृह विज्ञान के स्थान पर सामान्य गणित ले सकेंगी। बताते चले हाई स्कूल पास करने के बाद छात्राएं अपनी इच्छा अनुसार जीव विज्ञान या अन्य विषयों की पढ़ाई कर सकेंगी ।