Uttarakhand Nanda Gaura Kanya Dhan Yojana: उत्तराखंड नंदा गौरा योजना के लिए 15 जनवरी तक कर सकते हैं आवेदन…..
Uttarakhand Nanda Gaura Kanya Dhan Yojana: उत्तराखंड में बालिकाओं के हित को ध्यान में रखते हुए कई सारी योजनाएं चलाई जाती हैं जिनमें से एक महत्वपूर्ण योजना नंदा गौरा योजना भी है जिसका उद्देश्य बेटियों को शिक्षा और उनके भविष्य के लिए राज्य सरकार द्वारा आर्थिक सहायता प्रदान करना है। दरअसल इस योजना का लाभ आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों को मिलता है जो अपनी बेटियों को शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़ाना चाहते हैं। इसी बीच नंदा गौरा योजना से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आ रही है कि इस योजना की अंतिम तिथि 15 जनवरी तक विस्तारित कर दी गई है जिसके चलते सभी बालिकाएं इसका लाभ उठा सकती हैं।
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड: नंदा गौरा कन्या धन योजना के लिए आवेदन हुए शुरू, जानिए पूरी प्रक्रिया और अंतिम तिथि
Uttarakhand Nanda Gaura Kanya Dhan scheme application date बता दें उत्तराखंड सरकार की महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास विभाग की ओर से हर वर्ष नंदा गौरा योजना संचालित की जाती है जिसके तहत इंटरमीडिएट परीक्षा उत्तीर्ण करने वाली छात्राओं को 51 हजार रुपए की धनराशि सहायता के तौर पर दी जाती है ताकि वे उच्च शिक्षा प्राप्त करने के लिए इसका उपयोग कर सके। इसी बीच पहले 30 नवंबर 2024 तक नंदा गौरा योजना के लिए आवेदन मांगे गए थे। जिसके बाद अंतिम तिथि को 31 दिसंबर 2024 तक विस्तारित किया गया था जिसमें अब तक पोर्टल में सूचना के आधार पर लगभग 36000 ही आवेदन प्राप्त हुए हैं। इस संबंध में जनप्रतिनिधियों द्वारा आवेदन की तिथि को बढ़ाए जाने का अनुरोध किया गया था जिस पर महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास मंत्री रेखा आर्य ने आगामी 15 जनवरी तक आवेदन तिथि को बढ़ा दिया है। आवेदन करने की समय सीमा बालिका के जन्म से 6 माह के अंदर किए जाने की व्यवस्था यथावत लागू रहेगी। रेखा आर्य ने कहा कि इससे प्रदेश की उन नंदा देवी तुल्य बेटियों को राहत मिलेगी जो किसी वजह से इसके जरूरी प्रमाण पत्र नहीं बना पाई है। बालिकाओं के प्रमाण पत्रों को जल्द पूरा करने की अपील की गई है ताकि इस सेवा का लाभ सभी बालिकाएं ले सके।
यह भी पढ़ें- Good News: उत्तराखंड में बेटियों के जन्म की भांति बेटों के जन्म पर भी मिलेगा तोहफा जानें स्कीम