Uttarkashi SDRF news today : रिटायर्ड सब इंस्पेक्टर की जान बचाने के लिए देवदूत बनी उत्तराखंड SDRF की टीम..
Uttarkashi latest news today : उत्तराखंड के पहाड़ी इलाकों में अक्सर हादसो के दौरान एसडीआरएफ की टीम लोगों की जिंदगी बचाने के लिए हमेशा सेवा पर तैनात रहती है जो लोगों के लिए किसी फरिश्ते से कम नहीं है। SDRF के सामने चाहें रेस्क्यू करने में कितनी ही बड़ी चुनौती क्यो ना हो लेकिन वो हर मुश्किल बाधा को दूर कर लोगों की मदद के लिए तैयार रहते हैं। ऐसी ही कुछ खबर उत्तरकाशी जिले से सामने आ रही है जहां पर एसडीआरएफ की टीम ने एक रिटायर्ड सब इंस्पेक्टर की जिंदगी को बचाया है।
यह भी पढ़े :उत्तराखंड: महिला गाय के साथ फंसी उफनती नदी के बीच SDRF टीम ने बचाई जिंदगी देखें वीडियो
अभी तक मिली जानकारी के अनुसार उत्तराखंड में चार धाम यात्रा तेजी से चल रही है जिसके चलते लाखों की संख्या में देश-विदेश से श्रद्धालु विभिन्न धामो के दर्शन करने के लिए पहुंच रहे हैं। इसी बीच बीते मंगलवार को उत्तराखंड के रिटायर्ड सब इंस्पेक्टर उत्तरकाशी जिले के यमुनोत्री धाम के दर्शन करने के लिए निकले थे लेकिन तभी अचानक से उनके सीने में दर्द होने लगा जिसकी जानकारी मिलते ही एसडीआरएफ की टीम ने तुरंत कार्यवाही करते हुए रिटायर्ड अफसर को सहायता प्रदान की। इतना ही नहीं बल्कि एसडीआरएफ की टीम के सदस्यों ने उन्हें आश्वासन दिया कि आप चिंता ना करें सर हम ऑन ड्यूटी है यह केवल एक वादा नहीं बल्कि प्रतिबद्धता थी जो उन्होंने पूरी की है। इसके अलावा चमोली जिले के बद्रीनाथ धाम में नाग नागिन मंदिर के पास भी एक घटना घटी जहां पर एक युवक ठंड के कारण बेहोश हो गया था जिसके लिए SDRf की टीम देवदूत बनी ।
उत्तराखंड की सभी ताजा खबरों के लिए देवभूमि दर्शन के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़िए।।