Uttarkashi bribe news today : 10000 की रिश्वत लेता हुआ सहायक समाज कल्याण का अधिकारी गिरफ्तार …..
Uttarkashi bribe news today उत्तराखंड लगातार रिश्वतखोरों का अड्डा बनता जा रहा है जिसके चलते आए दिन भ्रष्टाचार की घटनाओं में तेजी से इजाफा हो रहा है। इतना ही नहीं बल्कि उच्च पदों पर आसीन अधिकारी ही अधिकतर रिश्वत लेने के आरोप में रंगे हाथों दबोचे जा रहे हैं दरअसल अभी तक कई सारे अधिकारियों को रिश्वत लेने के आरोप मे पुलिस द्वारा हिरासत में लिया गया है लेकिन तब भी घूसखोर अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं। ऐसा ही कुछ मामला उत्तरकाशी जिले से सामने आ रहा है जहां पर अटल आवास योजना के तहत आवास दिलाने के नाम पर सहायक समाज कल्याण अधिकारी ने 10 हजार रुपये की घूस ली जिसे विजिलेंस की टीम ने रंगे हाथ दबोचा है।
यह भी पढ़िए:Uttarakhand retired employees pension: उत्तराखंड सेवानिवृत्त कर्मचारियों की बढ़ेगी पेंशन होगा बड़ा फायदा
Uttarkashi latest news PM awas Yojana अभी तक मिली जानकारी के अनुसार उत्तरकाशी जिले में नियुक्त सहायक समाज कल्याण अधिकारी मोनू कुमार गौतम ने अटल आवास योजना के तहत आवास दिलाने के नाम पर पीड़ित से 15 हजार रुपये की मांग की थी । जिस पर पीड़ित ने अधिकारी को 10000 से ज्यादा रुपए न देने की बात कही। जिसके बाद अधिकारी ने आवास आवंटन की पत्रावली समाज कल्याण अधिकारी उत्तरकाशी को प्रेषित करने के एवज मे पीड़ित को ₹10000 लेकर पुरोला से सोनाली गांव के पास मोरी जाने वाले रास्ते पर बुलाया जिसकी शिकायत पीड़ित ने सतर्कता अधिष्ठान को की। जिसकी शिकायत पर बीते गुरुवार को सतर्कता अधिष्ठान सेक्टर देहरादून की ट्रैप टीम ने सहायक समाज कल्याण अधिकारी मोनू कुमार को 10000 की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ दबोचा । वही गिरफ्तार करने के बाद टीम ने आरोपी अधिकारी के आवास और अन्य स्थानों पर उसकी संपत्ति को लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। गौर हो कि इससे पहले भी कई सारे अधिकारी काम के एवज में रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ दबोचे गए हैं। जिसके कारण अभी तक कई सारे अधिकारियों को पद से भी निलंबित कर दिया गया है।