Uttarakhand retired employees pension: प्रदेश के निगम और निकायों से सेवानिवृत्त कर्मचारियों को मिलेगा बढे वेतन का लाभ…..
Uttarakhand retired employees pension: उत्तराखंड के निगम निकायों से सेवानिवृत्त हुए कर्मचारियों के लिए राज्य सरकार की ओर से एक राहत भरी खबर सामने आ रही है कि अब उनके महंगाई भत्ते को बढ़ा दिया गया है जिसके संबंध में आदेश पारित हो चुका है। दरअसल इस महंगाई भत्ते के तहत सेवानिवृत्त कर्मचारियों को उनकी पेंशन और अन्य लाभों में बढ़ोतरी देखने को मिल सकती है। जिसका लाभ कर्मचारी अपनी इच्छा अनुसार अपनी विभिन्न जरूरतों को पूरा करने के लिए उठा सकते हैं।
यह भी पढ़ें- बधाई: रुद्रप्रयाग के एयर फोर्स जवान मंजुल शर्मा जुगरान ने वुशु मे जीता सिल्वर मेडल
uttarakhand news live today बता दें उत्तराखंड के निगमों, निकायों से सेवानिवृत्त हुए कर्मचारियों के लिए राज्य सरकार की ओर से एक अच्छी खबर सामने आ रही है कि अब कर्मचारियों का महंगाई भत्ता बढ़ गया है जिसके संबंध में बीते शुक्रवार को आदेश जारी कर दिया गया है। दरअसल सरकार के इस फैसले पर निगम महासंघ ने आभार जताते हुए खुशी व्यक्त की है। बताते चले अब पांचवें वेतनमान के अंतर्गत आने वाले कर्मचारियों को 1 जुलाई 2024 से 443 % की बजाए 455% महंगाई भत्ता दिया जाएगा। वहीं छठवें वेतनमान के अंतर्गत आने वाले कर्मचारियों को 1 जुलाई 2024 से 239% के बजाय 246% महंगाई भत्ता दिया जाएगा। जबकि सातवे वेतनमान में 50 के बजाय 53% महंगाई भत्ता दिया जाएगा। सरकार के इस आदेश पर निगम महासंघ के अध्यक्ष सूर्य प्रकाश राणाकोटी ने खुशी व्यक्त करते हुए कहा कि इससे बड़ा लाभ उन सभी कर्मचारियों को होगा जो सेवानिवृत्त हो चुके हैं।
यह भी पढ़ें- Uttarakhand anganwadi pension scheme: उत्तराखंड आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को मिलेगी पेंशन