Uttarakhand UPNL employee salary: यूपीसीएल के उपनल कर्मियों के लिए अच्छी खबर, इस बार दिवाली से पहले मिलेगा वेतन….
Uttarakhand UPNL employee salary : उत्तराखंड में इस वर्ष की दिवाली उत्तराखंड पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड के उपनल कर्मियों के लिए विशेष कर खास होने वाली है क्योंकि उन्हें दीपावली से पहले वेतन का लाभ मिलने वाला है। दरअसल यह कदम उपनल कर्मियों के हितों को ध्यान में रखते हुए लिया गया है ताकि त्योहार से पहले उन्हें आर्थिक सहूलियत मिल सके। इसके अलावा उपनल कर्मी लंबे समय से नियमित वेतन में देरी और अन्य सुविधाओं की कमी का सामना कर रहे थे लेकिन वेतन मिलने से उनकी आर्थिक स्थितियों में सुधार होगा।
यह भी पढ़ें- Uttarakhand UPNL Diwali Bonus: इन उपनल कर्मचारियों को मिलेगा दिवाली का बोनस.
यूपीसीएल ने 22 अक्टूबर तक सभी कर्मचारियों की उपस्थिति का भेजा रिकॉर्ड…. UPNL employee UPCLUttarakhand
बता दें उत्तराखंड पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड के उपनल संविदा कर्मचारियों के लिए एक अच्छी खबर सामने आ रही है कि इस बार दिवाली से पहले उन्हें वेतन मिलने वाला है जिसकी तैयारी निगम प्रबंधन ने शुरू कर दी है। दरअसल उत्तराखंड पूर्व सैनिक कल्याण निगम लिमिटेड की ओर से यूपीसीएल को पत्र भेजा गया है जिसमें कहा गया है कि उपनल कर्मियों को दिवाली से पहले वेतन दिया जाना है इसलिए 22 अक्टूबर तक सभी की उपस्थिति का रिकॉर्ड उपनल को भेज दिया जाए। इसी आधार पर यूपीसीएल में सभी मुख्य अभियंता संबंधित अधिकारियों को पत्र जारी किया है साथ ही प्रबंधन ने उपनल कर्मियों की उपस्थिति का ब्योरा मांगा है। वहीं यूपीसीएल की ओर से उप कर्मियों को दिवाली पर बोनस का लाभ भी दिया जा रहा है।
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड स्मार्ट प्रीपेड मीटर: उपभोक्ताओं की बल्ले-बल्ले UPCL लौटाएगा सिक्योरिटी राशि