Uttarakhand snowfall news today: प्रदेश में मौसम ने एक बार फिर ली करवट, पहाड़ों में बर्फबारी ने बढ़ाई ठंड, निचले इलाकों में बारिश हुआ कोहरा….
Uttarakhand snowfall news today: उत्तराखंड में मौसम के मिजाज एक बार फिर से बदलते हुए नजर आ रहे हैं जिसके चलते प्रदेश के कई इलाकों में बीते शनिवार की शाम से बारिश व बर्फबारी का दौर जारी है जबकि कई इलाकों में आज रविवार को मौसम के तेवर बदलते हुए नजर आ रहे हैं जिसके कारण औली समेत कई जगहों पर बर्फबारी का नजारा देखने को मिल रहा है। वहीं दूसरी ओर निचले इलाकों में ठंडी हवाएं चल रही है जो कड़ाके की ठंड को बढ़ा रही है । बताते चलें कुमाऊं मंडल से लेकर गढ़वाल मंडल में हो रही बर्फबारी ने एक बार फिर से पर्यटकों के चेहरे खुशी से खिला दिए है ।
Uttarakhand weather update today बता दें उत्तराखंड के कई इलाकों में आज रविवार को मौसम ने एक बार फिर से करवट ली है जिसके चलते देहरादून जिले के मसूरी , चकराता , लौखंडी, कोटी कनासर, देववन, टिहरी जिले के धनोल्टी नैनीताल जिले के किलबरी, पंगोटा ,मुक्तेश्वर, धानाचूली, रामगढ़ व चमोली जिले के बद्रीनाथ फूलों की घाटी, औली समेत कई इलाकों में बर्फबारी का दौर फिर से शुरू हो चुका है। वहीं केदारनाथ धाम ,हेमकुंड साहिब मे भी बर्फबारी देखने को मिल रही है जिसने एक बार फिर से ठंड बढ़ा दी है। वहीं दूसरी ओर मैदानी इलाकों में बारिश के साथ कोहरा छाने से तापमान में गिरावट दर्ज की गई है जबकि कई इलाकों में शीत लहर चल रही है। इसके अलावा कानाताल, सुरकंडा मंदिर समेत प्रताप नगर की पहाड़ियों में हल्की बर्फबारी का नजारा देखने को मिला है। वहीं मौसम विभाग की ओर से आगामी 13 जनवरी को पर्वतीय जिलों में मौसम साफ रहेगा जबकि हरिद्वार उधम सिंह नगर जिले में कोहरा छाया रहेगा। जिसके लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है। बताते चले आज रविवार को देहरादून, नैनीताल, टिहरी गढ़वाल , हरिद्वार, पौड़ी गढ़वाल, चंपावत और पिथौरागढ़ जिले में बिजली चमकने के साथ ही तेज गर्जन होने की संभावना जताई गई है।