प्रेमी युगल पर आधरित बेहद खूबसूरत पहाड़ी गीत हुआ रिलीज , देखिए वीडियो
Published on

अपने एक से एक सुपरहिट पहाड़ी गीतों (Uttarakhand LatestPharai Song) से देश-प्रदेश में एक नई पहचान बनाने वाला यूट्यूब का बीके संगीत चैनल आज किसी परिचय का मोहताज नहीं है। इस चैनल ने समय-समय पर नए-नए गीत संगीत प्रेमियों को दिए हैं जिन्हें देश-प्रदेश के साथ ही विदेश में भी प्रवासी उत्तराखण्डियों द्वारा खूब सराहा गया है। इस चैनल के सबसे अधिक सुपरहिट गीत छल-कपट के बाद तो ऐसा लगता है कि लोगों को बिके संगीत चैनल से रिलीज होने वाले हर गीत का इंतजार बड़ी बेशब्री से रहता है और बीके संगीत चैनल के प्रोड्यूसर मनीष चौहान कहते हैं कि हम भी लोगों की भावनाओं का सम्मान करते हुए चैनल से जल्द से जल्द नए-नए गीत निकालने की हर संभव कोशिश करते हैं। बीके संगीत चैनल आज एक बार फिर आपके सामने प्रेमी युगल पर आधारित एक नया गीत “जुग-जुग कू बन्धन” लेकर आया है। आज हम आपको उसी गीत की खूबसूरत विडियो दिखाने जा रहे हैं।
यह भी देखे –संजय भंडारी और अनिशा रांगड की जोड़ी लाई है धमाकेदार गीत हुलिया 6 नंबर पुलिया
देवभूमि दर्शन से हुई खास बातचीत में बीके संगीत चैनल के निर्माता एवं निर्देशक मनीष चौहान बताते हैं कि उनका यह नया प्रेम गीत “जुग-जुग कू बन्धन” प्रेमी युगल पर आधारित गीत है। इस गीत के गायक धनराज सौर्या है। धनराज मूल रूप से टिहरी गढ़वाल जिले के प्रतापनगर के रहने वाले हैं और उनकी पहली एलबम 2008 में मेरू सुवा अमरा नाम से आई थी। जबकि गीत को संगीतबद्ध किया है संजय राणा ने। इस बार भी अजय भारती की बेहतरीन वीडियो कोरिओग्राफी और देवेन्द्र नेगी की एडिटिंग ने जहां वीडियो को एक बार फिर आकर्षित रूप प्रदान किया है वहीं नवीन शाह और दिव्या नेगी की जोड़ी ने अपने शानदार अभिनय से वीडियो में चार चांद लगा दिए हैं।
यह भी देखे-पहाड़ की यादों को समेटे… फिर पहाड़ वापसी करने के लिए कह रहा है ये गीत “तु ऐजा ओ पहाड़”
Panchachuli Desh Kumaoni Song: चांदनी इंटरप्राइजेज यूट्यूब चैनल के बैनर तले रिलीज हुआ है खूबसूरत गीत...
Chaha ko hotel song : यूट्यूब से हटा chaha ko hotel 2.0 गीत, जिंदा महिला को...
Chaha Ko hotel 2.0 : यूट्यूब पर रिलीज हुए गाने चाहा को होटल 2.0 मे जिंदा...
Daksh Karki CCRT scholarship: “पिता की विरासत को नई उड़ान: दक्ष कार्की को CCRT स्कॉलरशिप, उत्तराखंड...
IAS Deepak Rawat pahari song: उत्तरायणी मेले में कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत ने अपनी आवाज का...
Anisha Ranghar Marriage with Vijay joshi: युवा गायिका अनीश रांगड का हुआ विवाह सोशल मीडिया पर...