Mehul kharkwal CDS RESULT : लोहाघाट के मेहुल खर्कवाल सेना में बने अधिकारी, मेहुल ने CDS परीक्षा में ऑल इंडिया में हासिल की 211वीं रैंक ,8 वें प्रयास में सफलता हुई हासिल..
Mehul kharkwal lohaghat champawat CDS exam result 2025 : उत्तराखंड के हर युवा का सपना होता है कि वह अपनी कड़ी मेहनत और लगन से भारतीय सेना मे शामिल होकर देश की सेवा में अपना सर्वोच्च योगदान दे। यह सपना देखना जितना आसान होता है उतना ही मुश्किल होता है इस मुकाम को हासिल करना लेकिन बावजूद इसके उत्तराखंड के कई सारे युवाओं ने यह उपलब्धि हासिल की है जिसके तहत अभी तक कई सारे युवा भारतीय सेना में शामिल हो चुके है । इसी बीच चंपावत जिले के मेहुल खर्कवाल ने भारतीय सेना की CDS परीक्षा उत्तीर्ण कर ऑल इंडिया में 211 वीं रैंक हासिल की है।
यह भी पढ़े बधाई: चमोली के विकास असवाल ने उत्तीर्ण की CDS परीक्षा देशभर में हासिल की सातवीं रैंक….
बता दें चंपावत जिले के लोहाघाट के निवासी मेहुल खर्कवाल भारतीय सेना में अधिकारी बने हैं जिन्होंने ऑल इंडिया में (CDS) परीक्षा मे 211वीं रैंक हासिल की है। मेहुल लोहाघाट के प्रतिष्ठित व्यापारी गणेश दत्त खर्कवाल एवं सुधा खर्कवाल के सुपुत्र हैं जो ओटीए चेन्नई से प्रशिक्षण प्राप्त करने के बाद सेना में अधिकारी बनेंगे । मेहुल को यह सफलता आठवीं बार में हासिल हुई है। मेहुल की प्रारंभिक शिक्षा ऑकलैंड पब्लिक स्कूल लोहाघाट से पूरी हुई है जबकि उन्होंने अपनी इंटरमीडिएट की परीक्षा लखनऊ पब्लिक स्कूल से प्राप्त करने के बाद स्नातक की शिक्षा नोएडा से प्राप्त की थी । जानकारी के मुताबिक मेहुल बचपन से होनहार और लगनशील बालक रहे हैं जिन्होंने अपने लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए एकाग्रचित होकर इस विशेष उपलब्धि को हासिल किया है और यहीं संदेश उन्होंने अन्य युवाओं को भी दिया है। मेहुल की इस विशेष उपलब्धि के बाद से उन्हें लगातार बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है। मेहुल ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता समेत समस्त परिजनों व गुरुजनों को दिया है।
उत्तराखंड की सभी ताजा खबरों के लिए देवभूमि दर्शन के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़िए।।