Google Map location news :गूगल मैप ने दिया फिर धोखा, लोकेशन की जगह युवक पहुंचा गेहूं के खेतों में, वहीं फंसी कार कुछ लोग बने मददगार लेकिन वो भी कार लेकर हो गए फरार……
Google Map location news: उत्तराखंड समेत विश्व भर के लोग विभिन्न स्थानों पर पहुंचने के लिए गूगल मैप का सहारा लेते हैं लेकिन कई बार गूगल मैप लोगों को उनकी सही लोकेशन की जगह गलत दिशा की ओर ले जा देता है जिसकी वजह से उन्हें कभी कभार भारी कीमत चुकानी पड़ जाती है। ऐसा ही कुछ मामला उत्तर प्रदेश से सामने आया है जहां पर एक कार सवार युवक Google Map के सहारे अपनी लोकेशन की बजाय खेतों में पहुंच गया जिसकी कार लेकर कुछ लोग फरार हो गए। हालांकि पीड़ित युवक को उसके कार वापस मिल गई थी।
यह भी पढ़िए:उत्तराखंड: फ्री फायर फायर गेम खेलने के चक्कर में दो लड़कियां लापता, पुलिस ने किया बरामद
Google Map live location अभी तक मिली जानकारी के अनुसार उत्तर प्रदेश के मेरठ का निवासी एक युवक कार में सवार होकर बीते रविवार को शामली की ओर जा रहा जहाँ उसे रोहाना टोल प्लाजा पर किसी परिचित से मिलना था जैसे ही युवक रोहाना टोल प्लाजा पर पहुंचा तो उसके जानकार ने उसे सहारनपुर रोड पर चलने को बोला और अपनी लोकेशन भेज दी। युवक लोकेशन के साथ- साथ चलते रास्ता भटक गया और अचानक से गेहूँ के खेतों में पहुंच गया। जैसे ही युवक को पता चला कि वह गलत रास्ते पर आ गया है तो उसने अपनी गाड़ी वापस बैक घुमाई लेकिन कार गेहूं के खेतों में फंस गई जिसको निकालने के लिए युवक काफी देर कोशिश करता रहा ।
यह भी पढ़ें- बधाई : पिथौरागढ़ की प्रियंका पांडे गणतंत्र दिवस के अवसर पर दिल्ली में हुई सम्मानित
तभी उसने वहां से गुजर रहे दो बाइक सवार लोगों से मदद मांगी और बाइक सवार ने अपने कुछ अन्य दोस्तों को भी मौके पर उसी स्थान मे बुला लिया। इसके बाद सभी मिलकर कार को बाहर निकालने लगे। जैसे ही कार खेतों से बाहर निकली तो ड्राइवर सीट पर बैठा युवक उसे लेकर फरार हो गया। जबकि उसके अन्य साथी बाइक से रफ्फू चक्कर हो गए और कार का मालिक वहीं पर रह गया । जिसके बाद उसने इस पूरे घटनाक्रम की जानकारी पुलिस प्रशासन को दी। वहीं पुलिस प्रशासन ने पीड़ित युवक की तहरीर के आधार पर अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है। हालांकि जांच के बाद कुछ दूरी पर पुलिस को पीड़ित युवक की कार मिल गई थी लेकिन आरोपियों की तलाश लगातार जारी है ।
यह भी पढ़ें- बधाई: हल्द्वानी की रूबी भटनागर गणतंत्र दिवस के अवसर पर दिल्ली में हुई सम्मानित