HMPV virus cases in India : भारत में HMPV ने दी दस्तक, 2 केस आए सामने, स्वास्थ्य मंत्रालय ने की पुष्टि, जारी होगी एडवाइजरी….
Human Metapneumovirus: चीन के बाद अब भारत मे HMPV ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस अपनी दस्तक दे चुका है जिसके चलते भारत के कर्नाटक में दो HMPV के मामले सामने आ चुके है। जिनमे एक 8 महीने के बच्चे व एक 3 महीने की बच्ची में इस वायरस के लक्षण पाए गए हैं। वही केस मिलने के बाद कर्नाटक के स्वास्थ्य मंत्री ने आपातकाल बैठक बुलाई है। जिसे लेकर भारत में भी स्वास्थ्य मंत्रालय ने कड़ी निगरानी समेत अलर्ट जारी कर दिया है। गौर हो चीन के अस्पतालों में लगातार HMPV के मरीजों की संख्या बढ़ रही है। दरअसल यह वायरस भी कोरोना वायरस जैसा ही प्रतीत होता है जिसकी संरचना कोविड से काफी हद तक मिलती जुलती बताई जा रही है। बताया जा रहा है कि बेंगलुरु के बैपटिस्ट अस्पताल में तीन महीने की एक बच्ची को ब्रोन्कोन्यूमोनिया बीमारी के इलाज के लिए भर्ती कराया गया था लेकिन बच्ची में HMPV होने की जानकारी मिली है जिसे छुट्टी दे दी गई है। इतना ही नही बल्कि इसी अस्पताल में आठ महीने का बच्चा भी संक्रमित पाया गया। जिसका 2 जनवरी 2025 को नमूना लिया गया था हालांकि बच्चे की हालत भी ठीक है। बताते चलें दोनों संक्रमित बच्चों और उनके परिजनों का कोई भी अंतरराष्ट्रीय यात्रा का इतिहास नहीं है।
Human Metapneumovirus cases in India अभी तक मिली जानकारी के अनुसार चीन के बाद अब भारत में HMPV ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस अपनी दस्तक दे चुका है जिसके चलते कर्नाटक के बेंगलुरु में 8 महीने के बच्चे की कथित पॉजिटिव रिपोर्ट आई है। दरअसल प्रयोगशाला की रिपोर्ट के अनुसार बच्चे का सैंपल 2 जनवरी को कलेक्ट किया गया था। इस बीच स्वास्थ्य मंत्रालय ने पहला मामला सामने आने के बाद HMPV को लेकर एडवाइजरी जारी कर दी है। सूत्रों के मुताबिक शिशु और उसके परिवार का हाल ही में यात्रा का कोई इतिहास नहीं था और उनमें कोई लक्षण नहीं दिखे वहीं भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद आईसीएमआर ने एक और अन्य मामले की पुष्टि की है जिसके कारण भारत में HMPV के दो मामलों की पुष्टि की है। दोनों मामलों की पहचान कई श्वसन वायरल रोगजनकों के लिए नियमित निगरानी के माध्यम से की गई थी जो देश भर में श्वसन संबंधी बीमारियों की निगरानी के लिए आईसीएमआर के चल रहे प्रयासों का हिस्सा है। यह भी पढ़ें- Rishikesh accident news today: ऋषिकेश गहरी खाई में गिरी स्कूटी, भाई बहन गंभीर घायल….
china HMPV VIRUS Human Metapneumovirus CASES NEWS बताते चले HMPV मुख्य रूप से बच्चों को प्रभावित करता है और दुनिया भर में इस फ्लू के लगभग 0.7% मामलों में पाया जाता है। हालांकि कर्नाटक के स्वास्थ्य अधिकारियों ने कहा है कि उनके पास इस ट्रेन के बारे में कोई अधिक जानकारी नहीं है। इस वायरस के लक्षण मुख्यतः खांसी बुखार बहती या भरी हुई नाक, गले में खराश स शामिल है। इसके अलावा कुछ व्यक्तियों को घबराहट और सांस की तकलीफ का भी अनुभव हो सकता है। इसके लिए भारत में भी स्वास्थ्य मंत्रालय ने कड़ी निगरानी शुरू कर दी है वहीं कई राज्यों ने एडवाइजरी और अलर्ट जारी किया है।