Uttarakhand accident cashless treatment scheme: सड़क दुर्घटना में घायलों को देश भर में मार्च तक 1.5 लाख रुपए का मिलेगा कैशलेस इलाज, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने की घोषणा…..
Uttarakhand accident cashless treatment scheme: केंद्रीय सड़क परिवहन व राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने सड़क हादसों में घायल होने वाले लोगों के लिए एक महत्वपूर्ण घोषणा की है जिसके तहत देश भर में हादसे में चोटिल होने वाले लोगों को 1.5 लाख रुपए तक का कैशलेस इलाज दिया जाएगा । दरअसल यह योजना उत्तराखंड समेत पूरे भारत में लागू होगी जिसके चलते घायल व्यक्तियों को इलाज के लिए किसी भी अस्पताल में अग्रिम भुगतान के बिना सेवा दी जाएगी। यह पहल सड़क दुर्घटनाओं में जानमाल के नुकसान को कम करने और घायलों को शीघ्र इलाज प्रदान करने के उद्देश्य से शुरू की गई है।
यह भी पढ़ें- Uttarakhand news: 2025 में प्रॉपर्टी खरीदना अब नहीं रहेगा आसान, लागू होंगे कड़े नियम
Uttarakhand accident injured 1.5 lakh cashless treatment बता दें बीते मंगलवार को केंद्रीय सड़क परिवहन व राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने देश भर मे सड़क दुर्घटना मे घायल होने वाले लोगों के लिए एक विशेष योजना बनाई है जिसके तहत किसी भी प्रकार की सड़क दुर्घटना या वाहनों के कारण होने वाले हादसों मे घायल लोगों को 7 दिन तक प्रति दुर्घटना प्रति व्यक्ति अधिकतम 1.5 लाख रुपए तक का कैशलेस इलाज दिया जाएगा। दरअसल यह योजना लागू करने की जिम्मेदारी राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्राधिकरण NHA की होगी। उन्होंने कहा कि अगले संसद सत्र में मोटर वाहन संशोधन कानून पेश किया जाएगा। जो वर्ष 14 मार्च 2024 को बन चुका है जिसके तहत कैशलेस उपचार प्रदान करने के लिए पायलट योजना शुरू की गई थी। इस योजना को छह राज्यों में लागू किया गया है और अब मार्च से इसे पूरे देश में लागू करने की तैयारी है।
यह भी पढ़ें- Uttarakhand Ration: उत्तराखंड राशन कार्ड धारकों को मिलेगा अब सरसों का तेल भी…
uttarakhand cashless treatment news इसके अलावा बैठक में यह भी निर्णय लिया गया है कि वाहन बनाने वाली कंपनियां जो भी भारी वाहन यानी बस और ट्रक बनाएंगी उसमें तीन सुरक्षा तकनीकी अनिवार्य रूप से होंगी । माना जा रहा है कि यह तकनीकी ट्रक और बसों को ट्रेनों के कवच सुरक्षा प्रणाली जैसी सुरक्षा दे सकती है। केंद्रीय मंत्री ने बताया कि सड़क हादसों को रोकने के लिए भारी वाहनों में इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल और ऑटोमेटिक इमरजेंसी ब्रेकिंग सिस्टम लगाए जाएंगे जिसके तहत दो वाहनों के टकराव को रोका जा सकता है इतना ही नहीं बल्कि ड्राइवर ड्राउजीनेस सिस्टम अलर्ट ऑडियो सिस्टम भी लगाया जाएगा जो पहले ही भांप लेगा कि ड्राइवर को झपकी या आलस आ रहा है जिसके तहत ड्राइवर सतर्क हो जाएंगे ।
यह भी पढ़ें- Good news: देहरादून से टिहरी के बीच टनल से होकर गुजरेंगे वाहन 2 घंटे का सफर होगा आसान