Connect with us
Uttarakhand: new beautiful kumaoni songs chahaa uttarakhandi released voice of Mamta Arya and Mahesh Kumar. Mamta Arya songs

उत्तराखण्ड लोकसंगीत

Mamta Arya songs: ममता आर्य और महेश कुमार की जुगलबंदी से रिलीज हुआ गीत

Mamta Arya songs: पति पत्नी की खट्टी-मीठी बातचीत पर आधारित है युवा गायिका ममता आर्या और गायक महेश कुमार का यह नया गीत, शंभू दत्त और पिंकू आर्या की जोड़ी द्वारा किए गए शानदार अभिनय ने लगाए चार चांद….

अपने सुमधुर गीतों से लोगों के दिलों दिमाग में राज करने वाली गायक महेश कुमार और युवा गायिका ममता आर्या की बेहतरीन जुगलबंदी में एक और खूबसूरत पहाड़ी गीत ‘चहा उत्तराखंडी ‘ बीते रोज राणा प्रोडक्शन यूट्यूब चैनल के बैनर तले रिलीज हो गया है। गीत की लोकप्रियता का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि महज चंद घंटों के भीतर ही इसे जहां 19 हजार से अधिक लोगों द्वारा देखा जा चुका है वहीं सोशल मीडिया के अन्य प्लेटफॉर्म पर भी इस गाने पर बनी रील्स शाट्स देखने को मिलने लगे हैं। जिन्हें भी दर्शकों द्वारा खासा पसंद किया जा रहा है।
(Mamta Arya songs)
यह भी पढ़ें- गायक किशन महिपाल का बेहद खूबसूरत गीत हुआ रिलीज पन्नू गुसाईं के अभिनय ने लगाए चार चांद

बता दें कि हमेशा की तरह अपने इस नए गीत के बोल भी स्वयं गायक महेश कुमार ने लिखे हैं। डीजे ए वायरस का सुमधुर संगीत जहां गीत को और भी अधिक मनमोहक बना रहा है वहीं शंभू दत्त और पिंकू आर्या की जोड़ी द्वारा किए गए शानदार अभिनय ने गीत के विडियो में चार चांद लगा दिए हैं। पति पत्नी की खट्टी-मीठी बातचीत पर आधारित इस गीत को बिट्ट फोटोग्राफी द्वारा निर्देशित किया गया है जबकि मैनेजमेंट की जिम्मेदारी ज्योति आर्या ने निभाई है।
(Mamta Arya songs)

यह भी पढ़ें- युवा गायिका ममता आर्या और महेश के इस गीत ने मचाया धमाल, 3 हफ्ते में हुआ मिलियन पार

उत्तराखंड की सभी ताजा खबरों के लिए देवभूमि दर्शन के WHATSAPP GROUP से जुडिए।

👉👉TWITTER पर जुडिए।

More in उत्तराखण्ड लोकसंगीत

To Top
हिमाचल में दो सगे नेगी भाइयो ने एक ही लड़की से रचाई शादी -Himachal marriage viral पहाड़ी ककड़ी खाने के 7 जबरदस्त फायदे!