गायक किशन महिपाल का बेहद खूबसूरत गीत हुआ रिलीज पन्नू गुसाईं के अभिनय ने लगाए चार चांद
By
Kishan Mahipal new song: पन्नू गुसाईं के साथ कविता पुंडीर के शानदार अभिनय ने लगाए विडियो में चार चांद, लोगों को खासा पसंद आ रहा है किशन महिपाल का यह नया गीत….
अपने सुमधुर एवं सुपरहिट गीतों से लोगों के दिलों में खास जगह बनाने वाले उत्तराखंडी लोक गायक किशन महिपाल का एक और खूबसूरत गीत ‘झम पिछोड़ी’ बीते रोज चांदनी इंटरप्राइजेज यूट्यूब चैनल के बैनर तले रिलीज हो गया है। हमेशा की तरह किशन के इस गीत को भी दर्शकों का खासा प्यार मिल रहा है। गीत के बोल जहां सुनील आदित्य द्वारा लिखे गए हैं वहीं गीत में रणजीत सिंह का सुमधुर संगीत सुनने को मिला है। लोक गायक किशन महिपाल के इस नए गीत की लोकप्रियता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि महज एक दिन के भीतर ही इसे 14 हजार से अधिक दर्शकों द्वारा देखा जा चुका है।
(Kishan Mahipal new song)
यह भी पढ़ें- मीना राणा और किशन महिपाल की जुगलबंदी से रिलीज हुआ बेहद खूबसूरत जो दिल छू जाए
बात गीत के विडियो की करें तो जहां सुप्रसिद्ध पहाड़ी कलाकार पन्नू गुसाईं के शानदार अभिनय ने एक बार फिर लोगों का दिल जीत लिया है वहीं कविता पुंडीर के शानदार अभिनय को भी लोगों द्वारा खासा सराहा गया है। इसके अतिरिक्त विडियो में फिल्माई गई पहाड़ की खूबसूरत वादियां भी गीत की खूबसूरती में चार-चांद लगा रही है। गीत को प्रेम बिष्ट द्वारा निर्देशित किया गया है। जबकि सैंडी गुसाईं ने सिनेमाग्राफी और नवी बर्थवाल ने विडियो संपादन की जिम्मेदारी निभाई है।
(Kishan Mahipal new song)
यह भी पढ़ें- किशन महिपाल और अनुराधा निराला की जुगलबंदी में बेहद खूबसूरत पहाड़ी गीत हुआ रिलीज
उत्तराखंड की सभी ताजा खबरों के लिए देवभूमि दर्शन के WHATSAPP GROUP से जुडिए।
👉👉TWITTER पर जुडिए।
