भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआई ने मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर को श्रीलंका के ख़िलाफ़ चार दिवसीय मैच के लिए अंडर-19 टीम में चुना है।इससे सचिन तो खुश हैं ही लेकिन उत्तराखंड के क्रिकेटरों में भी खुशी की लहर है। गौरतलब है की इस टीम में उत्तराखंड के दो खिलाड़ियों को कप्तानी करने का मौका मिला है। जिसमे हल्द्वानी के आर्यन जुयाल को एक दिवसीय टीम, जबकि रामनगर के अनुज रावत को चार दिवसीय टीम की कमान सौंपी गई है।
खाश बात तो ये है की दोनों ही विकेटकीपर बल्लेबाज हैं। श्रीलंका के साथ 11 जुलाई से 11 अगस्त तक टीम 2 टेस्ट और 5 वनडे मैच खेलेगी। उत्तराखंड के लिए सबसे खुसी की बात तो ये है की मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर अनुज रावत की कप्तानी में मैच खेलेंगे। वर्तमान में अनुज दिल्ली अंडर 19 टीम में शामिल हैं, जबकि विश्व विजेत अंडर-19 टीम के सदस्य आर्यन जुयाल यूपीसीए से मैच खेलते हैं।
अर्जुन तेंदुलकर का क्रिकेट का सफर – बाएँ हाथ के तेज़ गेंदबाज़ और बाएँ हाथ के ही बल्लेबाज़ अर्जुन तेंदुलकर को चार दिवसीय मैच के लिए टीम में जगह मिली है। उन्हें वनडे टीम में जगह नहीं मिली है।24 सितंबर 1999 को पैदा हुए अर्जुन तेंदुलकर को पिछले साल मुंबई की अंडर-19 टीम के लिए चुना गया था।
आपको बता दे की इस साल अप्रैल में धर्मशाला में 25 अंडर-19 खिलाड़ियों का महीने भर का कैंप लगा था।अर्जुन तेंदुलकर भी इस कैंप में शामिल थे।
इस साल के शुरू में अर्जुन तेंदुलकर ने ऑस्ट्रेलिया में स्पिरिट ऑफ़ क्रिेकेट ग्लोबल चैलेंज में हिस्सा लिया था। क्रिकेटर्स क्लब ऑफ़ इंडिया की ओर से खेलते हुए अर्जुन ने हॉन्गकॉन्ग क्रिकेट क्लब के ख़िलाफ़ टी-20 मैच में शानदार प्रदर्शन किया था। जहाँ उन्होंने 27 गेंदों पर 48 रन बनाए थे और चार ओवर में चार विकेट भी लिए थे।
अनुज रावत है सलामी बल्लेबाज – दिल्ली की टीम में शामिल और श्रीलंका जाने वाली भारतीय अंडर- 19 चार दिवसीय क्रिकेट टीम के कप्तान बनाए गए अनुज रावत भी विकेट कीपर के साथ सलामी बल्लेबाज हैं। हाल ही में चले अंडर 19 नार्थ जोन के पांच मैचों में एक दोहरा शतक, एक शतक के साथ 480 रन बनाने के अलावा करीब 15 विकेट उनके नाम हैं।