Mayank Rawat Kotdwar News : लापता बच्चे का शव खोह नदी से बरामद, परिजनों में मचा कोहराम..
Missing Mayank Rawat dead body found Khoh River kotdwar Pauri Garhwal news today : उत्तराखंड के पौड़ी जिले से एक हृदय विदारक घटना की खबर सामने आ रही है जहां पर एक दिन से लापता चल रहे 10 वर्षीय बच्चे का शव नदी मे मिलने से उसके परिजनों को गहरा सदमा लगा है वहीं घटना के बाद से पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है। बताते चले प्रदेश में यह इस तरह का कोई पहला मामला नहीं है बल्कि इससे पहले भी कई सारे लोग लापता हो चुके हैं जिनका अभी तक कुछ सुराग नही लग पाया है ।
यह भी पढ़े :Tehri Garhwal missing girl: टिहरी गढ़वाल 12 दिनों से लापता 14 वर्षीय किशोरी का शव बरामद
अभी तक मिली जानकारी के अनुसार पौड़ी जिले के कोटद्वार के सनेह क्षेत्र के रतनपुर कुंभीचौड का निवासी 10 वर्षीय मयंक रावत बीते शनिवार की शाम करीब 6:00 बजे घर के पास खेलते हुए अचानक से कहीं लापता हो गया था जिस पर परिजनों को लगा कि बच्चे का अपहरण हो गया है। शक के आधार पर बच्चे की तलाश शुरू की गई वहीं रविवार की सुबह समस्त क्षेत्र वासियों के साथ मिलकर परिजनों ने मयंक को ढूंढने की गुहार पुलिस से लगाई जिसके बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर बच्चे की जांच पड़ताल के लिए सीसीटीवी फुटेज खंगाले । इतना ही नहीं बल्कि स्थानीय लोग दिनभर बच्चे को तलाशते रहे इसी बीच रविवार की दोपहर करीब 3:00 बजे मयंक का शव काशीरामपुर तल्ला के गूलर पुल के नीचे खोह नदी मे तैरता हुआ दिखाई दिया।
बच्चे का शव बरामद
सूचना मिलते ही पुलिस और परिजन मौके पर घटनास्थल पहुंचे जहां पर उन्होंने कपड़ों और शरीर की बनावट से मयंक की पहचान की। पुलिस का कहना है कि बच्चे के शरीर पर किसी भी तरह के चोट के निशान नहीं मिले हैं इसलिए ऐसा प्रतीत हो रहा है कि उसकी मौत नहाते समय नदी में डूबने से हुई है। हालांकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का पता चल सकेगा। इस घटना के बाद से मृतक के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है वहीं उन पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है।
उत्तराखंड की सभी ताजा खबरों के लिए देवभूमि दर्शन के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़िए।।