उत्तराखण्ड : 11वीं की छात्रा पर लगाया ट्यूशन लेने का दबाव.. तो उसने लगा ली फांसी
प्राप्त जानकारी के अनुसार ऊधम सिंह नगर जिले के काशीपुर तहसील के खड़कपुर देवीपुरा निवासी पीआरडी कर्मी नंदाराम की ड्यूटी तहसील कार्यालय में हैं। नंदाराम के तीन बेटियों सहित चार संतानें हैं। उनकी सबसे छोटी बेटी प्रीती तारावती सरोजनी देवी सरस्वती इंटर कॉलेज में कक्षा 11 की छात्रा थी। वह वर्तमान में भौतिक और रसायन विज्ञान का ट्यूशन ले रही थी परन्तु परिजन उसपर गणित का भी ट्यूशन लेने का अतिरिक्त दबाव डाल रहे थे। बता दें कि प्रीती की गणित में पकड़ काफी मजबूत थी इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि हाईस्कूल में गणित की परीक्षा में उसके 98 प्रतिशत अंक थे। इसलिए पहले तो प्रीती कई बार अपने परिजनों की बात को यह कहकर टालती रही कि वह तीसरा ट्यूशन लेकर पिता पर अनावश्यक आर्थिक बोझ नहीं डालना चाहती। परंतु इस पर भी जब परिजनों का उस पर दबाव डालते रहे तो उसने सोमवार सुबह उस समय खौफनाक कदम उठा लिया जब घर पर कोई नहीं था। पिता के ड्यूटी जाने के बाद भाई आनंद अपनी आटा चक्की पर चला गया और दोनों बड़ी बहनें कोचिंग के लिए चली गईं तथा मां जब रेलवे पटरी के किनारे कंडे पाथने के लिए चली गई तो प्रीती घर पर अकेली रह गई तो उसने अपने कमरे में छत पर लगे कुंडे पर फंदा लगाकर फांसी लगा ली।