Srinagar Pauri Kotdwar NH Tunnel: श्रीनगर पौड़ी कोटद्वार हाईवे पर बनेगी 2100 मीटर लम्बी सुरंग
2100 mtr long tunnel will be built on the Srinagar Pauri Kotdwar national highway NH bypass uttarakhand latest news today: उत्तराखंड के पौडी जिले से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां पर श्रीनगर पौड़ी कोटद्वार राष्ट्रीय राजमार्ग पर गडोली से घोड़ीखाल के बीच सुरंग निर्माण को लेकर सहमति बनी है। जिसके चलते मंडल मुख्यालय पौडी मे आगामी 100 साल बाद यातायात व्यवस्था को लेकर लोनिवि NH खंड श्रीनगर से सुरंग निर्माण की बाईपास परियोजना तैयार की गई है।
यह भी पढ़े :Rishikesh Karnaprayag rail: ऋषिकेश कर्णप्रयाग रेल प्रोजेक्ट अगस्त में बनी 504 मी0 सुरंग
अभी तक मिली जानकारी के अनुसार श्रीनगर पौड़ी कोटडा राष्ट्रीय राजमार्ग पर गडोली से घोड़ीखाल के बीच 2100 मीटर लंबी सुरंग बनेगी, इसके निर्माण को लेकर एडीएम पौड़ी अनिल गर्ब्याल की अध्यक्षता में संपन्न हुई जनसुनवाई में सुरंग निर्माण पर आम सहमति बन गई है। वहीं बीते बुधवार को डीएम कार्यालय सभागार में श्रीनगर पौड़ी कोटद्वार राष्ट्रीय राजमार्ग पर गडोली से घोड़ीखाल के बीच सुरंग निर्माण को लेकर जनसुनवाई आयोजित की गई।
आगामी 100 साल बाद की यातायात व्यवस्था को लेकर सुरंग होगा निर्माण ( Uttarakhand tunnel Construction)
इस मौके पर एडीएम अनिल गर्ब्याल ने बताया कि मुख्यालय पौड़ी में यातायात के बढ़ते दबाव को देखते हुए आगामी 100 साल बाद की यातायात व्यवस्था को लेकर सुरंग निर्माण से बाईपास परियोजना तैयार की गई है। बताते चलें हाईवे पर गडोली से शुरू होकर घोड़ीखाल मे निसणी के समीप खुलेगी। यहां से 3 किलोमीटर संपर्क मार्ग के माध्यम से हाईवे से जुड़ेगी। प्रस्ताव तैयार कर केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय और केंद्रीय वन एवं पर्यावरण मंत्रालय को स्वीकृति के लिए भेजा जाएगा। लोनिवि NH खंड श्रीनगर के अधिशासी अभियंता राजवीर सिंह चौहान ने बताया की जनसुनवाई में सुरंग निर्माण को लेकर उसके सभी पहलू रखे गए।