virar incident uttarakhand news : मुंबई के विरार मे हुए हादसे मे गई तीन उत्तराखंड के युवाओं की जिंदगी, परिजनों में मचा कोहराम
3 youth govind rawat deepak Bohra harish bisht from Bageshwar champawat uttarakhand died in virar mumbai building incident news today : समूचे उत्तराखण्ड के लिए एक बड़ी एवं बेहद दुखद खबर महाराष्ट्र के पालघर जिले से सामने आ रही है जहां बीते मंगलवार देर रात विरार में हुए भयावह हादसे में अब तक 17 लोगों की मौत हो चुकी है। बताया जा रहा है कि मृतकों में एक मां बेटी और एक परिवार सहित उत्तराखण्ड के 3 युवक भी शामिल हैं। जिनमें से 2 राज्य के बागेश्वर जिले के रहने वाले बताए जा रहे हैं जबकि तीसरा युवक राज्य के चम्पावत जिले का रहने वाला था। इस दुखद खबर से जहां उनके परिवार में कोहराम मचा हुआ है वहीं समूचे क्षेत्र में भी शोक की लहर दौड़ गई है।
यह भी पढ़े :Haldwani car Accident: हल्द्वानी बेलबाबा मंदिर भयावह कार हादसा 3 लोगों की गई जिंदगी
बुधवार देर रात हुआ हादसा…
अभी तक मिल रही जानकारी के मुताबिक महाराष्ट्र के पालघर जिले के मुंबई से सटे वसई विरार इलाके में बीते बुधवार की देर रात करीब 12 बजे के आसपास एक चार मंजिला पुरानी इमारत ढह गई। बताया गया है कि इस दुर्घटनाग्रस्त रमाबाई अपार्टमेंट इमारत का एक हिस्सा बगल की बिल्डिंग पर गिर गया। इस भयावह हादसे में अब तक 17 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि करीब 20-25 लोगों के और घटनास्थल पर फंसे होने की संभावना है।
घटना के बाद से राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) की टीम द्वारा चलाया गया रेस्क्यू ऑपरेशन अभी भी जारी है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक दुर्घटनाग्रस्त इमारत अनाधिकृत रूप से बनाई गई थी। इस संबंध में वसई विरार महनगरपालिका (वीवीएमसी) द्वारा शिकायत दर्ज कराए जाने के बाद पुलिस ने इमारत के बिल्डर को गिरफ्तार कर लिया। जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी विवेकानंद कदम ने बताया कि 2012 में निर्मित रमाबाई अपार्टमेंट में 50 फ्लैट हैं और ढहे हुए हिस्से में 12 अपार्टमेंट थे।
मृतकों की शिनाख्त:
इस हादसे में अब तक 17 लोगों के शव रेस्क्यू एवं बचाव दलों को बरामद हो चुके हैं। मृतकों की पहचान आरोही जोविल (24), उत्कर्षा जोविल (01), लक्ष्मण किस्कू सिंह (26), दिनेश सकपाल (43), सुप्रिया नेवालकर (38), पार्वती सकपाल (60), दीपेश सोनी (41), सचिन नेवालकर (40), हरीश सिंह बिष्ट (34), सोनाली तेजम (41), कशिश पवन साहनी (35), शुभांगी पवन साहनी (40), गोविंद सिंह रावत (28), दीपक सिंह बोहरा (25) और एक अन्य के रुप में की गई है। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने इस दुखद हादसे पर शोक व्यक्त करते हुए मृतकों के परिवारों को 5-5 लाख की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है।
बताया जा रहा है कि मृतकों में 28 वर्षीय गोविंद सिंह रावत, 25 वर्षीय दीपक सिंह बोहरा, एवं 34 वर्षीय हरीश सिंह बिष्ट मूल रूप उत्तराखण्ड के रहने वाले थे। बताया गया है कि गोविंद सिंह रावत बागेश्वर जिले के गरुड़ क्षेत्र के लोहागड़ी गांव के रहने वाले थे जबकि दीपक बोरा बागेश्वर जिले के ही इडिया के रहने वाले थे। वहीं मृतक हरीश सिंह बिष्ट, राज्य के चम्पावत जिले के बाराकोट विकासखंड के लीदू चौमेल गांव के रहने वाले थे। पांच भाई-बहनों में सबसे छोटे हरीश अविवाहित थे और छः माह पूर्व ही अपने गांव आए थे। मृतक दीपक अपने पीछे चार माह के मासूम बेटे और पत्नी ममता रावत सहित भरे पूरे परिवार को रोते बिलखते छोड़ गए हैं।
उत्तराखंड की सभी ताजा खबरों के लिए देवभूमि दर्शन के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़िए।।