Connect with us
4 friends of haryana died Shamil car accident in uttar pradesh going to ganga river haridwar uttarakhand news live today
Image : social media ( Haridwar accident news Shamli)

UTTARAKHAND ROAD ACCIDENT

हरिद्वार गंगा स्नान को जा रहे 4 दोस्तों की गई जिंदगी, होने वाली दुल्हन का उजड़ा सुहाग Shamli accident

Haridwar accident news Shamli  : हरिद्वार गंगा स्नान के लिए जा रहे चार दोस्तों की सड़क हादसे में गई जिंदगी, नई दुल्हन का उजड़ा सुहाग, एक दोस्त की रविवार को होनी थी शादी, हादसे मे तीन घरों के बुझे इकलौते चिराग….

4 friends of haryana died Shamil car accident in uttar pradesh going to ganga river haridwar uttarakhand news live today  : उत्तराखंड के हरिद्वार जिले से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आ रही है, जहां पर हरियाणा के सोनीपत से हरिद्वार गंगा स्नान के लिए जा रहे चार दोस्तों की कार दुर्घटनाग्रस्त हुई हैं। यह हादसा इतना भयावह था कि इसमे चारो दोस्तों ने दम तोड़ दिया। घटना की जानकारी मिलते ही मृतकों के परिजनों में कोहराम मच गया, वहीं पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई।

यह भी पढ़े :Dehradun accident news: देहरादून खनन ट्रेक्टर ने बाइक को रौंदा, होटलियर की गई जिंदगी

अभी तक मिली जानकारी के अनुसार हरियाणा के सोनीपत के बरोदा गांव के निवासी साहिल अपने तीन अन्य दोस्तों के साथ स्विफ्ट कार संख्या ( HR09k-8004) मे सवार होकर उत्तराखंड के हरिद्वार जिले की ओर गंगा स्नान के लिए जा रहे थे। तभी बीते शुक्रवार की देर रात करीब 11:00 के आसपास उत्तर प्रदेश के शामली जिले में पानीपत खटीमा हाईवे के पास पहुंचते ही उनकी कार बुटराडा फ्लाईओवर को पार करने लगी। इस दौरान कार की रफ्तार इतनी तेज थी कि कार चालक के नियंत्रण से बाहर होकर रेस्टोरेंट के बाहर खड़े कैंटर से जा भिड़ी। यह हादसा इतना भयावह था की इसमे कार के परखच्चे तक उड़ गए वहीं कैंटर के पहिए भी निकल गए।

कार से खींचकर निकाले गए चार दोस्तों के शव

कार और कैंटर के बीच हुई भीषण टक्कर की आवाज सुनकर आसपास के लोग तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे। जिन्होंने पुलिस प्रशासन को घटना की जानकारी दी। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासन की टीम ने कार मे फंसे चार युवकों ( परमजीत, साहिल, आशीष, विवेक) के शव को खींचकर बाहर निकाला जिनके शव पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजे गए। वहीं दुर्घटनाग्रस्त वाहन से मिले नंबर और युवकों के दस्तावेजों के आधार पर पुलिस ने उनके परिजनों से संपर्क कर उन्हे घटना की जानकारी दी जिसकी सूचना मिलते ही मृतकों के परिजनो के रौंगटे खड़े हो गए।

कार से मिली शराब की बोतलें

पुलिस प्रशासन का कहना है कि उन्हें कार के भीतर से शराब की बोतलें भी मिली है, जिससे अंदेशा जताया जा रहा है कि हादसे के दौरान युवक नशे में रहे होंगे। हालांकि पुलिस प्रशासन की टीम अभी भी पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है।

हादसे मे जान गंवाने वाले चार दोस्तो मे 3 दोस्त थे घर के इकलौते चिराग

1.परमजीत : हादसे में जान गवाने वाले परमजीत अभी महज 24 वर्ष के थे ,जो दो विवाहित बहनों के इकलौते भाई थे। परमजीत BA पास कर खेती बाड़ी का काम कर रहे थे। परमजीत के पिता आनंद सिंह का पहले ही देहांत हो चुका है। वहीं परमजीत का रिश्ता भी कुछ समय पहले तय हुआ था जिसके चलते आगामी 9 नवंबर को परमजीत की बारात राजस्थान जानी थी लेकिन उससे पहले ही परमजीत की सड़क हादसे में मौत हो गई।

2.साहिल : सड़क हादसे का शिकार हुए साहिल मोही माजरी के डाकखाने में नौकरी करते थे ,जिनकी उम्र 22 साल थी वह भी परिवार के इकलौते बेटे थे। 12वीं पास करने के बाद साहिल करीब 3 साल पहले नौकरी पर लगे थे और फरवरी 2024 में साहिल की शादी हुई थी। साहिल अपने दादा अर्जुन सिंह की गाड़ी से ही अपने दोस्तों के साथ हरिद्वार के लिए निकले थे। साहिल के पिता सुनील खेतीबाड़ी का काम करते हैं जो बीते शुक्रवार को ही अपनी पत्नी सरिता को लेकर उनके मायके बजाना लेकर लौटे थे। पिता के लौटने के बाद घर के बाहर से ही साहिल गाड़ी लेकर चले गए थे।

3.आशीष : 24 वर्षीय आशीष भी दो बहनों के इकलौते भाई थे जो BA पास करने के बाद किसानी का काम कर रहे थे। आशीष की एक बहन विवाहित है जबकि दूसरी बहन ऑस्ट्रेलिया में पढ़ाई करती है जो हादसे के बाद अपने घर के लिए रवाना हो गई है, आगामी रविवार को आशीष की बहन अपने घर पहुंचेगी। बचपन मे ही आशीष के सिर से उनके पिता मेहरचंद का साया उठ चुका था।

4. विवेक : 21 वर्षीय विवेक BA की पढ़ाई कर रहे थे जिनके एक बड़े भाई है। विवेक के पिता बलराज पेशे से किसान है। बेटे को खोने के गम ने पूरे परिवार को एक झटके मे तोड़कर रख दिया है।

More in UTTARAKHAND ROAD ACCIDENT

To Top
हिमाचल में दो सगे नेगी भाइयो ने एक ही लड़की से रचाई शादी -Himachal marriage viral पहाड़ी ककड़ी खाने के 7 जबरदस्त फायदे!