Dehradun Ring Road project : राजधानी देहरादून में 52 किलोमीटर लंबी रिंग रोड का किया जाएगा निर्माण, योजना को जमीन पर उतारने की तैयारी शुरू…..
Dehradun Ring Road project: राजधानी देहरादून में 52 किलोमीटर लंबी रिंग रोड के निर्माण की योजना शुरू हो चुकी है जो शहर के यातायात दबाव को कम करने के उद्देश्य से शुरू की गई है। दरअसल इस रिंग रोड का उद्देश्य मुख्य मार्गों पर ट्रैफिक को बेहतर तरीके से नियंत्रित करना तथा शहर के चारों ओर वैकल्पिक रास्ता प्रदान करना है जिससे वाहनों के आवागमन में आसानी होगी साथ ही देहरादून में ट्रैफिक जाम की समस्या से निजात मिलेगी। इसके साथ ही नेशनल हाईवे को दुरूस्त बनाने की रणनीति पर भी तेजी से काम किया जाएगा जिससे लोगों को किसी भी प्रकार की परेशानियों का सामना नहीं करना पड़ेगा।
यह भी पढ़ें- अमृत भारत योजना के तहत संवरेगा टनकपुर रेलवे स्टेशन, अत्याधुनिक सुविधाओं से होगा लैस
uttarakhand Ring Road project बता दें केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग राज्य मंत्री अजय टम्टा ने कहा की दिल्ली देहरादून एक्सप्रेसवे के साथ ही केंद्र राज्य के सभी NH में सुधार का कार्य किया जा रहा है इसके साथ ही राज्य के शहरों में रिंग रोड निर्माण की परियोजना पर ध्यान केंद्रित किया जा रहा है। इसके लिए राजधानी देहरादून मे 52 किलोमीटर लंबी रिंग रोड का निर्माण कार्य किया जाएगा जिसे जल्द ही जमीन पर उतारने का आश्वासन दिया गया है। प्रदेश में आने वाले लोगों को किसी भी प्रकार की कोई परेशानी ना हो इसके लिए शहरों की कनेक्टिविटी को बेहतर किया जाएगा। बीते दिनों देहरादून में इंटरनेशनल एसोसिएशन ऑफ ब्रिज एंड स्ट्रक्चरल इंजीनियरिंग, सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय और लोक निर्माण विभाग की ओर से स्टील सेतु के डिजाइन, निर्माण और रखरखाव पर आयोजित कार्यशाला का शुभारंभ किया।
यह भी पढ़ें- काठगोदाम से नहीं बल्कि लालकुआं से दौड़ेगी वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन दिल्ली के लिए होगा संचालन
dehradun Ring Road news जिसमें अजय टम्टा ने कहा की देहरादून में 52 किमी लंबी रिंग रोड के लिए फॉरेस्ट क्लीयरेंस का काम चल रहा है और इसके बाद रिंग रोड की योजना पर काम किया जाएगा साथ ही ऋषिकेश समेत राज्य के अन्य शहरों में बाईपास की बाधा दूर हो सकेगी। दरअसल नेपाली फार्म से ऋषिकेश बाईपास बनने से गढ़वाल और कुमाऊं के साथ ही चार धाम यात्रियों को बड़ी राहत मिलेगी इतना ही नहीं बल्कि रुद्रप्रयाग जिले में स्थित कुंड गुप्तकाशी , काठगोदाम नैनीताल डबल लेन रोड ज्योलिकोट से रानीखेत होते हुए गढ़वाल तक डबल लेन रोड, रामनगर से रानीखेत की सड़क के साथ छारछूंग, जौलजीबी तक कनेक्टिविटी अच्छी करने का प्रयास जारी है। इतना ही नहीं बल्कि देहरादून से टिहरी झील की कनेक्टिविटी को बेहतर करने के लिए प्रस्तावित टनल परियोजना के सर्वे का काम पूरा कर लिया गया है और इस परियोजना के डीपीआर बनाए जाने की तैयारी की जा रही है।
यह भी पढ़ें- Good news: गढ़ कुमाऊं को जोड़ने वाला हाईवे होगा चौड़ा आसान होगी चमोली से हल्द्वानी की राह
देहरादून में स्टील पुल के डिजाइन निर्माण और रखरखाव पर आयोजित कार्यशाला के दौरान कहा गया कि पुलों के निर्माण में तकनीक सबसे महत्वपूर्ण पहलू है और उत्तराखंड में स्टील के अनेक पुल बनाए जा रहे हैं जिनमें से कई पुलो के निर्माण मे तकनीकी खामियां सामने आई है। खासकर रुद्रप्रयाग के पास नारकोटा में बने क्षतिग्रस्त पुल मे। ऐसी खामियां दोबारा किसी भी पुल में ना आए इसके लिए टिकने वाले पुलों का निर्माण किए जाने की तैयारी है।