Lamgara hemant accident today: पहली बार साइकिल से स्कूल जा रहा 13 वर्षीय हेमंत कुमार हुआ दुर्घटना का शिकार, खाई में गिरकर गई जिंदगी.…
6th class student hemant kumar died cycle accident lamgara school jainti almora news today: उत्तराखंड के अल्मोड़ा जिले से एक दुखद खबर सामने आ रही है जहां पर साइकिल से स्कूल जा रहा छात्र अनियंत्रित होकर सीधा खाई में जा गिरा जिसके चलते उसे गंभीर चोटे आई वही मौके पर ही उसकी मौत हो गई। घटना के बाद से परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है वहीं उन पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। छात्र की मौत के बाद से पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है।
यह भी पढ़े :Haridwar bike accident: हरिद्वार ट्रक की टक्कर से बाइक सवार पति-पत्नी की गई जिंदगी
अभी तक मिली जानकारी के अनुसार अल्मोड़ा जिले के लमगड़ा ब्लॉक के जैंती तहसील के चुपड़ा गांव का निवासी 13 वर्षीय हेमंत कुमार पुत्र नरेंद्र कुमार राजकीय इंटर कॉलेज बसंतपुर में कक्षा 6 में अध्यनरत था जो रोजाना पैदल ही स्कूल जाता था लेकिन बीते शुक्रवार की सुबह हेमंत अपनी साइकिल पर सवार होकर स्कूल के लिए निकला था। तभी जैसे ही है हेमंत घर से करीब डेढ़ किलोमीटर दूर फटक्वालडुंगरा-चेलछीना मोटर मार्ग पर कैथर घाट पर पहुंचा तो उसकी साइकिल अनियंत्रित होकर सीधा खाई में जा गिरी जिससे साइकिल सवार हेमंत भी 50 मीटर गहरी खाई में जा गिरा । आसपास के बच्चों ने जैसे ही इस घटना को घटित होता देखा तो उन्होंने तुरंत अन्य ग्रामीणों को इसकी जानकारी दी जिसके बाद मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने बच्चे को खाई से निकाला लेकिन उससे पहले ही हेमंत की मौत हो चुकी थी।
पढ़ाई में होनहार था हेमंत
ग्रामीणों का कहना है कि हेमंत पढ़ाई में काफी होनहार था जिसके पिता नरेंद्र कुमार हरियाणा में प्राइवेट नौकरी करते हैं बेटे की मौत की खबर सुनते ही वह हरियाणा से घर लौट चुके हैं।
उत्तराखंड की सभी ताजा खबरों के लिए देवभूमि दर्शन के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़िए।।