Kedarnath Hemkund Sahib Ropeway: राज्य वन्य जीव बोर्ड से मंजूरी मिलने के बाद अब नेशनल वाइल्ड लाइफ बोर्ड को भेजा जाएगा रोपवे परियोजना का प्रस्ताव…
राज्य के पवित्र धार्मिक स्थलों तक श्रृद्धालुओं की पहुंच अब धीरे धीरे पहले से आसान होती जा रही है। इसका सबसे बड़ा कारण राज्य सरकार द्वारा समय समय पर तीर्थस्थलों पर महत्वपूर्ण सेवाएं उपलब्ध कराना रहा है। विदित हो कि तीर्थस्थलों तक श्रृद्धालुओं का सफर आसान करने के उद्देश्य से राज्य सरकार ने केवल हवाई यात्राएं संचालित कर रही है बल्कि अनेक जगह रोपवे का निर्माण भी किया जा रहा है। इसी कड़ी में अब केदारनाथ एवं हेमकुंड साहिब के लिए प्रस्तावित रोपवे परियोजना को उत्तराखंड राज्य वन्यजीव बोर्ड ने मंजूरी दे दी है। बताया गया है कि राज्य वन्य जीव बोर्ड से मंजूरी मिलने के बाद अब यह प्रस्ताव नेशनल वाइल्ड लाइफ बोर्ड को भेजा जाएगा। जहां से हरी झंडी मिलते ही दोनों रोपवे परियोजनाओं का निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा।
(Kedarnath Hemkund Sahib Ropeway)
यह भी पढ़ें- दिल्ली- देहरादून और सहारनपुर के बीच का सफर होगा मात्र 2 घंटे में, 150km लंबा NH हुआ पास
बता दें कि देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बीते वर्ष केदारनाथ और हेमकुंड साहिब में रोपवे बनाने की घोषणा की थी। केदारनाथ के लिए जहां सोनप्रयाग से रोपवे प्रस्तावित किया गया है वहीं गोविंदघाट से हेमकुंड साहिब तक 12.6 किलोमीटर तक रोपवे निर्माण का सर्वे किया गया है। बताया गया है कि केदारनाथ रोपवे में गौरीकुंड, चीड़बासा, लिंचौली तीन स्टेशन पड़ेंगे। इन रोपवे का निर्माण होने से केदारनाथ हेमकुंड साहिब तक यात्रियों की पहुंच पहले से ज्यादा आसान हो जाएगी वहीं उनका सफर भी आरामदायक होगा। बताते चलें कि वर्तमान में राज्य में 9 रोपवे परियोजनाएं प्रस्तावित है जिनमें केदारनाथ, हेमकुंड साहिब, यमुनोत्री, नैनीताल, नीलकंठ महादेव, मंसा देवी-चंडी देवी, टिहरी व कुंजापुरी, देहरादून-मसूरी शामिल हैं।
(Kedarnath Hemkund Sahib Ropeway)
यह भी पढ़ें- नैनीताल: रानीबाग रोपवे को लेकर हाईकोर्ट की सुनवाई, 3 साल बाद धरातल पर उतरेगा प्रोजेक्ट