Haldwani kaladhungi bike accident : सगाई के सात दिन बाद गई युवक की गई जिंदगी, दोस्त जिंदगी और मौत के बीच की लड़ रहा जंग ..
A week after engagement, Lokesh Maurya of chakluwa died in bike accident haldwani kaladhungi road nainital uttrakhand latest news today : उत्तराखंड के नैनीताल जिले से एक हृदय विदारक घटना की खबर सामने आ रही है, जहां पर कैंटर की चपेट में आने से युवक की जिंदगी चली गई। जबकि युवक का दोस्त अभी भी जिंदगी और मौत के बीच की जंग लड़ रहा है। हादसे के बाद से मृतक के परिजन गहरे सदमे में है।
यह भी पढ़े :Kichha bike accident: किच्छा भयावह बाइक बस हादसे में दो दोस्तों की चली गई जिंदगी
Haldwani kaladhungi road accident today: अभी तक मिली जानकारी के अनुसार नैनीताल जिले के हल्द्वानी के कालाढूंगी के रूपपुर चकलुवा के निवासी 22 वर्षीय लोकेश मौर्य ई रिक्शा चालक थे। दरअसल बीते शनिवार की शाम लोकेश बरहैनी गांव के निवासी अपने दोस्त सुनील के साथ बाइक से हल्द्वानी बाजार गए हुए थे। खरीददारी करने के बाद दोनों गांव जा रहे थे। तभी जैसे ही उनकी बाइक हल्द्वानी कालाढूंगी हाईवे पर चौधरी गेट के पास पहुंची तो एक कैंटर ने उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मारी। यह टक्कर इतनी जबरदस्त थी हादसे में लोकेश और उनके दोस्त घायल हो गए।
शादी की तैयारियों मे जुटा था परिवार, बेटे की सड़क हादसे मे हुई मौत ( haldwani bike accident news today)
जैसे ही इस घटना की जानकारी आसपास के लोगों को मिली तो उन्होंने तुरंत पुलिस प्रशासन को घटना की सूचना दी। इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस प्रशासन की टीम ने दोनों को एसटीएच पहुंचाया जहां पर लोकेश को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया जबकि सुनील आईसीयू मे जिंदगी और मौत के बीच की लड़ाई लड़ रहे है। बताया जा रहा है कि सुनील मजदूरी का कार्य करते हैं। हादसे का शिकार हुए लोकेश की 7 दिन पहले सगाई हुई थी जिनकी शादी दिल्ली में तय हुई थी। लोकेश के परिजन विवाह की तैयारियों में जुटे हुए थे लेकिन उससे पहले ही हादसा घटित हो गया। घटना के बाद से मृतक के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।
उत्तराखंड की सभी ताजा खबरों के लिए देवभूमि दर्शन के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़िए।।