Ajeet Rudiyal Rudraprayag news : संदिग्ध परिस्थितियों में शारदानाथ घाट से बरामद हुआ लापता चल रहे युवक का शव, परिजनों में मचा कोहराम..
Ajeet Rudiyal of jakhnauli Rudraprayag died in scooty accident body found pauri going from dehradun to celebrate Diwali his home with family uttarakhand latest news today : उत्तराखंड के पौड़ी जिले से एक दुखद खबर सामने आ रही है ,जहां पर शारदानाथ घाट पर अलकनंदा नदी के किनारे लापता चल रहे युवक का शव मिलने से पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया। वही मृतक के परिजनों का घटना के बाद से रो-रो कर बुरा हाल है। युवक के शव का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया गया है।
यह भी पढ़े :Uttarakhand Breaking News: बेतालघाट के होटल कर्मी प्रेमचंद को दिल्ली में उतारा मौत के घाट…
अभी तक मिली जानकारी के अनुसार रुद्रप्रयाग जिले के जखनौली गांव के निवासी 24 वर्षीय अजीत रूदियाल पुत्र राजेंद्र रूदियाल बीते 18 अक्टूबर को राजधानी देहरादून से स्कूटी पर सवार होकर अपने घर दिवाली मनाने के लिए जा रहे थे। तभी जैसे ही उनकी स्कूटी पौड़ी जिले के श्रीनगर गढ़वाल पेट्रोल पंप के पास पहुंची तो एक अन्य वाहन से टकरा गई। इसके बाद वाहन चालक ने तुरंत पुलिस को बुलाया जिस पर पुलिस ने दोनों के बीच समझौता करवाया। जिसके बाद दोनों अपने-अपने गंतव्य की ओर निकल पड़े मगर अजीत काफी वक्त गुजरने के बाद भी अपने घर नहीं पहुंचे।
युवक का शव शारदानाथ घाट से बरामद
अजीत को समय पर घर ना पहुंचता देख उनके परिजन बेहद चिंतित हो गए जिन्होंने बीते 19 अक्टूबर को श्रीनगर कोतवाली में अजीत की गुमशुदगी दर्ज करवाई। गुमशुदगी दर्ज होते ही पुलिस प्रशासन की टीम अजीत की खोजबीन में जुटी जिन्होंने सीसीटीवी कैमरे में अजीत को शारदानाथ घाट की ओर जाते देखा। जिस पर पुलिस प्रशासन को संदेह हुआ कि युवक के साथ कोई अनहोनी हो गई है। इसके बाद पुलिस प्रशासन ने युवक का शव शारदानाथ घाट से बरामद किया। मृतक के शव का पोस्टमार्टम कर परिजनों का सौंप दिया गया है।