Akanshu Rawat Kotdwar News : गाय चराने जंगल में गए इंटरमीडिएट के छात्र आकांशु रावत की गई जिंदगी, 11 हजार केवी लाइन की तार से चिपका मिला शव..
Akanshu Rawat of Rikhnikhal died due to 11000 KV electric shock in Kotdwar Pauri Garhwal Uttarakhand news today : उत्तराखंड के पौड़ी जिले से एक हृदय विदारक घटना की खबर सामने आ रही है जहां पर मवेशियों को जंगल में चराने गए इंटरमीडिएट के छात्र की करंट की चपेट में आने से जिंदगी चली गई। घटना के बाद से मृतक छात्र के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है वहीं उन पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। इस घटना के बाद से पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है।
यह भी पढ़े :Champawat news:टनकपुर इंजीनियरिंग कॉलेज में हादसा अल्मोड़ा के इंजीनियर समेत 2 की मौत
अभी तक मिली जानकारी के अनुसार पौड़ी जिले के कोटद्वार रिखणीखाल ब्लॉक के जेठा गांव (पाणीसैंण) के निवासी 16 वर्षीय आकांशु रावत पुत्र राजपाल सिंह रावत बीते रविवार की शाम को गांव के पास जंगल में गाय चराने के लिए गए हुए थे। तभी इस दौरान शाम के करीब 6:00 सभी गाय तो चरकर घर लौट गई लेकिन आकांशु घर नहीं पहुंचे। काफी वक़्त गुजरने के बाद जब आकांशु घर नहीं पहुंचे तो उनके परिजनों ने उन्हें फोन कर संपर्क करने का प्रयास किया लेकिन आकान्शु ने फोन नहीं उठाया।
11 हज़ार केवी लाइन की तार से चिपका छात्र
इसके बाद परिजनों समेत ग्रामीणों ने उनकी खोजबीन शुरू की तो इस दौरान आकांशु गांव के पास ही जंगल में 11 हज़ार केवी लाइन की तार से चिपके मिले। ग्रामीणों ने बताया कि तार ढीला होने के कारण जमीन से चार-पांच फीट ऊंचाई पर लटक रहा था, जिसके कारण आकान्शु की तार की चपेट में आने से करंट लगने के कारण जिंदगी चली गई। घटना के बाद से मृतक छात्र के परिजन गहरे सदमे में है।
करंट की चपेट में आने से आकान्शु की मौत , अव्यवस्थाओं के कारण हुआ हादसा
बीते सोमवार को कोटद्वार में पोस्टमार्टम करने के बाद मृतक आकान्शु के शव को उनके परिजनो को सौंप दिया गया। रिखणीखाल पूर्व प्रमुख पिंकी नेगी ने अव्यवस्थाओं का गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि कई गांव में बिजली की तारे झूल रही है और पोल हवा में लटक रहे हैं जिसका खामियाजा लोगों को भुगतना पड़ रहा है। 11 केवी लाइन का इंसुलेटर टूटने के कारण तार ढीला होकर झुक गया था जिसकी चपेट में आकांशु आ गए। बताते चलें प्रभावित परिवार को 80 हजार रुपये की अहेतुक राशि दे दी गई है। जबकि शेष 3 लाख 20 हजार रुपये की धनराशि विभागीय कार्रवाई के बाद प्रभावित परिवार को दी जाएगी।
उत्तराखंड की सभी ताजा खबरों के लिए देवभूमि दर्शन के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़िए।।