UTTARAKHAND NEWS
Pauri News: श्रीनगर मेडिकल कॉलेज की छात्रा आकृति ने खत्म कर दी अपनी जिंदगी
Srinagar Medical College news : श्रीनगर मेडिकल कॉलेज के एनाटॉमी विभाग से पीजी रही छात्रा ने की अपनी जीवन लीला समाप्त, परिजनों को लगा गहरा सदमा, परिजनो की मौजूदगी मे आज होगा पोस्टमार्टम ….
Student Akriti Shreya Srinagar Medical College news suicide case pauri Garhwal: उत्तराखंड के पौड़ी जिले के श्रीनगर गढ़वाल से एक दुखद खबर सामने आ रही है जहां पर मेडिकल कॉलेज के एनाटॉमी विभाग से पीजी कर रही छात्रा ने पंखे पर फंदा लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। इस घटना के बाद से अस्पताल प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ है वहीं छात्रा ने ऐसा अनुचित कदम क्यों उठाया है इसका अभी तक कुछ पता नहीं चल पाया है। पुलिस द्वारा मृतका छात्रा के शव को कब्जे मे लिया गया है वहीं मामले की पूरी जांच पड़ताल की जा रही है।
यह भी पढ़े :Champawat suicide case CRPF: छत्तीसगढ़ में तैनात चम्पावत के CRPF जवान ने उठाया आत्मघाती कदम
अभी तक मिली जानकारी के अनुसार मूल रूप से झारखंड के रांची के दुर्गा एनक्लेव बरदवान लालपुर की रहने वाली 27 वर्षीय आकृति श्रेया इसी वर्ष मार्च के माह में श्रीनगर के मेडिकल कॉलेज के एनाटॉमी विभाग से पीजी करने के लिए आई थी जिसका स्वभाव बेहद मिलनसार था। इतना ही नहीं बल्कि आकृति पढ़ाई में भी काफी अच्छी थी। वहीं बीते सोमवार को सेमिनार का आयोजन किया गया था जिसमें आकृति नहीं पहुंची तो शिक्षको और उसके साथियों ने उसे काफी कॉल की लेकिन उसने उनका कोई जवाब नहीं दिया। जिसके बाद छात्रावास का केयरटेकर आकृति के कमरे पर पहुंचा तो कमरा अंदर से बंद था जिस पर कॉलेज प्रशासन ने पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासन की टीम तुरंत घटनास्थल पर पहुंची जहां पर उन्होंने आकृति के कमरे का दरवाजा तोड़कर जैसे ही भीतर देखा तो उनके होश उड़ गए क्योंकि आकृति पंखे के सहारे फंदा बनाकर लटकी हुई थी।
पुलिस को नही मिला सुसाइड नोट
पुलिस प्रशासन की टीम ने आकृति के कमरे की तलाशी ली मगर उन्हें कमरे से सुसाइड नोट नहीं मिला वही इस दौरान छात्रा के फोन पर उसके परिजनों की कॉल आती रही जिन्हें घटना की सूचना दे दी गई। आकृति ने ऐसा कदम क्यों उठाया है इसका कारण अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाया है जिसके लिए अन्य पहलू भी खंगाले जा रहे हैं।
छात्रा का मोबाइल फोन कब्जे में
पुलिस ने मृतका छात्रा के फोन को कब्जे में लिया है हालांकि फोन लॉक है पुलिस का कहना है कि मोबाइल फोन का डाटा रिकवर किया जाएगा इसके साथ ही उसकी कॉल डिटेल भी निकाली जाएगी जिसके तहत उन्हें उम्मीद है कि आत्महत्या के कारणों का पता चल पाएगा। फिलहाल आकृति के कमरे को सीज कर दिया गया है।
रविवार को हॉस्टल कॉरिडोर में टहलते दिखी थी आकृति
सूत्रों की माने तो रविवार की रात करीब 9:00 बजे से 10:00 के बीच आकृति को हॉस्टल के कॉरिडोर में टहलते हुए देखा गया था जिसके बाद से वह अपने कमरे से बाहर नहीं दिखाई दी। आकृति ने पटना से एमबीबीएस करा था। आकृति के कमरे से पेस्ट्री के कुछ टुकड़े, दवाइयां और मोबाइल फोन भी बरामद किए हैं। पुलिस ने आशंका जताते हुए कहा कि डा. आकृति ने रविवार रात को फांसी लगाई होगी कमरे का एसी भी चालू था।
आज होगा शव का पोस्टमॉर्टम
आकृति की मौत की खबर सुनते ही उसके पिता अशोक कुमार आकृति की माता के साथ सोमवार शाम को रांची से पौड़ी गढ़वाल के लिए रवाना हो गए थे हालांकि जगह जगह पर जाम लगने के कारण बीते मंगलवार की देर रात आकृति के परिजन श्रीनगर पहुंच चुके हैं जिसके चलते आज बुधवार को परिजनों की मौजूदगी में आकृति के शव का पोस्टमार्टम किया जाएगा।
उत्तराखंड की सभी ताजा खबरों के लिए देवभूमि दर्शन के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़िए।।
