Tehri Garhwal alcohol ban: पहाड़ में शराब का होने लगा है बहिष्कार, मांगलिक कार्यों में परोसी शराब तो जुर्माना लगेगा 21 हज़ार…
alcohol wine liquor ban in marriage function at kholgarh pall haleth village of ona patti pratapnagar lambgaon tehri garhwal Uttarakhand news today: उत्तराखंड के पहाड़ी इलाकों में शादी विवाह जैसे अन्य कार्यक्रमों में जिस तरह से शराब का प्रचलन तेजी से बढ़ रहा है वो कहीं ना कहीं चिंता का विषय बन रहा है। इतना ही नहीं बल्कि शराब के कारण न जाने अभी तक कितने घर बर्बाद हो चुके हैं। गौर हो अक्सर शादी विवाह जन्मदिन जैसे अन्य मांगलिक कार्यक्रमों में कई बार लोग शराब पीने के बाद एक दूसरे के साथ मारपीट तक कर देते है। जिससे शराबी के परिवार पर तो इसका बुरा असर पड़ता ही है लेकिन इसके साथ ही उनके पूरे परिवार की बदनामी भी होती है।
हालांकि अब पहाड़ों के लोग शराबबंदी की मुहिम से धीरे-धीरे जुड़ने लगे हैं जो बेहद सराहनीय पहल है। ऐसी ही कुछ खबर टिहरी जिले से सामने आ रही है जहां पर शादी समेत अन्य मांगलिक कार्यों में शराब परोसने पर प्रतिबंध लगाया गया है। इतना ही नहीं बल्कि यदि कोई इन नियमों का उल्लंघन करता है तो उस पर ₹21,000 का जुर्माना लगाया जाएगा।
यह भी पढ़े :Uttarkashi wine ban: लोदाडा गांव में शादी ब्याह में शराब पर बैन, लगेगा 51 हजार का जुर्माना
Tehri Garhwal marriage wedding news: अभी तक मिली जानकारी के अनुसार टिहरी जिले के लंबगांव प्रतापनगर ब्लॉक के ओण पट्टी का खोलगढ़ पल्ला और हलेथ गांव भी अब शराबबंदी की मुहिम छेड़ चुका है। जिसके चलते गांव में एक बैठक आयोजित की गई जिसमे सर्वसम्मत से तय किया गया है कि अब गांव में होने वाले वैवाहिक कार्यक्रम व चूड़ाकर्म संस्कार, जन्मदिन समेत अन्य किसी भी मांगलिक कार्य में शराब नहीं परोसी जाएगी।
21,000 रुपए का जुर्माना तय
इतना ही नहीं बल्कि ग्रामीणों का कहना है कि नशा मुक्त विवाह का उल्लंघन करने वाले परिवार पर 21,000 रुपए का जुर्माना तो लगाया ही जाएगा लेकिन इसके साथ ही नियमों का उल्लंघन करने पर गांव का कोई भी व्यक्ति उस समारोह में शामिल नहीं होगा। बताते चले शादियों में शराब का प्रचलन बढ़ने के कारण ग्रामीण अब शराब बंदी की मुहिम से जुड़ने लगे हैं जो बेहद अच्छी बात है। वक्ताओं का कहना है कि नशे के दुष्प्रभाव को देखते हुए सबको शराबबंदी आंदोलन में शामिल होना होगा ताकि आने वाले समय मे बच्चों व युवाओं का भविष्य बेहतर बन सके। बताते चले यह महत्वपूर्ण निर्णय ग्राम प्रधान आरती देवी की अध्यक्षता में हुई बैठक में लिया गया है।
उत्तराखंड की सभी ताजा खबरों के लिए देवभूमि दर्शन के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़िए।।