Dhurva rawat badminton almora : अल्मोड़ा के ध्रुव रावत ने लागोस इंटरनेशनल बैडमिंटन टूर्नामेंट में दो पदक किये अपने नाम, नाइजीरिया में पदक जीतकर रचा इतिहास..
almora badminton player dhurva rawat won 2 medal in Nigeria international tournament : उत्तराखंड के होनहार प्रतिभावान युवा क्रिकेट, बैडमिंटन ,फुटबॉल जैसे विशेष खेल क्षेत्रों में अपनी मेहनत के बलबूते पर विशेष उपलब्धि हासिल कर पूरे प्रदेश का मान बढ़ा रहे हैं। हम आए दिन आपको ऐसे ही होनहार युवाओं से रूबरू करवाते रहते हैं जिन्होंने किसी विशेष क्षेत्र में उपलब्धि हासिल की हो। आज हम आपको अल्मोड़ा जिले के ध्रुव रावत से रूबरू करवाने वाले हैं जिन्होंने नाइजीरिया में आयोजित इंटरनेशनल बैडमिंटन टूर्नामेंट क्लासिक में दो पदक अपने नाम किए हैं।
यह भी पढ़े :बधाई: अल्मोड़ा के ध्रुव रावत ने इंटरनेशनल बैडमिंटन टूर्नामेंट में पदक जीतकर बढ़ाया मान
अभी तक मिली जानकारी के अनुसार अल्मोड़ा जिले के ध्रुव रावत ने लागोस नाइजीरिया में आयोजित हुई इंटरनेशनल बैडमिंटन टूर्नामेंट क्लासिक 2025 में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए दो पदक हासिल किए है। दरअसल ध्रुव ने मिश्रित युगल में रजत और युगल में कांस्य पदक जीतकर इतिहास रचा है। प्रतियोगिता के मिश्रित युगल वर्ग के फाइनल में ध्रुव रावत और मनीषा की जोड़ी को इंडोनेशिया के बीमा प्रस्तियो और अर्ल्या नबीला की जोड़ी से 15-21, 17-21 से हार का सामना करना पड़ा। जिसके कारण उन्हे रजत पदक से संतुष्ट होना पड़ा जबकि सेमीफाइनल में ध्रुव और मनीषा की जोड़ी ने यूएई के देव अय्यपन और नूरानी रातु की जोड़ी को 21- 18 21- 14 से हराकर फाइनल में जगह बनाई। वहीं पुरुष युगल वर्ग में ध्रुव और सूरज गौला की जोड़ी सेमीफाइनल मुकाबले में यूएई के पीएस रविकृष्णा और सोमी रोमधनी से 17-21, 19-21 के अंतर से पराजित हुई। इस मुकाबले में उन्हे कांस्य पदक से संतुष्ट होना पड़ा। ध्रुव की इस विशेष उपलब्धि के पास से उन्हें लगातार बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है।
उत्तराखंड की सभी ताजा खबरों के लिए देवभूमि दर्शन के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़िए।।