Connect with us
Uttarakhand news: almora Dhaulchhina body found with puju name in hand
Image : social media ( Almora News Update)

UTTARAKHAND NEWS

Uttarakhand news: अल्मोड़ा के धौलछीना में युवक का शव बरामद हाथ में लिखा है पूजू

Almora News Update   : धौलछीना क्षेत्र के जैगन नदी के पास से युवक का शव बरामद, नही हुई शिनाख्त , क्षेत्र में फैली सनसनी

Almora News Update   : इस वक्त उत्तराखंड के अल्मोड़ा जिले से एक बेहद चौंकाने वाली खबर सामने आ रही है जहाँ पर एक अज्ञात युवक का शव बरामद होने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। बरहाल पुलिस द्वारा शव को कब्जे में लिया गया है जिसकी शिनाख्त के लिए शव को 72 घंटे मोर्चरी में सुरक्षित रखा जाएगा।

यह भी पढ़े : Ramnagar News: रामनगर में प्रॉपर्टी डीलर आनंद सिंह नेगी का शव हुआ बरामद

अभी तक मिली जानकारी के अनुसार अल्मोड़ा जिले के सेराघाट थाना धौलछीना क्षेत्र के जैगन नदी के पास से लगभग 30 से 40 वर्ष के एक अज्ञात युवक का शव बरामद हुआ है जिस पर पुलिस का कहना है कि शव 5 से 7 दिन पुराना प्रतीत हो रहा है। युवक कौन है कहां से आया था इसका अभी तक कुछ पता नहीं चल पाया है हालांकि पुलिस ने शव की शिनाख्त के लिए उसे 72 घंटे मोर्चरी में रखवाया है । बताते चले युवक के दाहिने हाथ में पूजू लिखा हुआ है जबकि शिवजी के त्रिशूल डमरू और बांये हाथ मे अंगूठे और तर्जनी की अंगुली के बीच पर p टैटू बना हुआ है। दोनों हाथो में युवक के टैटू बने हुए हैं।

युवक का कद : 5 फीट 8 इंच

रंग : गोरा

यदि किसी भी व्यक्ति को शव के संबंध में कोई भी जानकारी मिलती है तो वह नीचे दिए गए नंबरों पर संपर्क कर सकते हैं…

8859068181, 8791678081

उत्तराखंड की सभी ताजा खबरों के लिए देवभूमि दर्शन के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़िए।।

More in UTTARAKHAND NEWS

To Top
हिमाचल में दो सगे नेगी भाइयो ने एक ही लड़की से रचाई शादी -Himachal marriage viral पहाड़ी ककड़ी खाने के 7 जबरदस्त फायदे!