Connect with us
American devotional music singer Jeffrey Kagel in rishikesh today after meet Baba Neem Karoli called Krishnadas biography uttarakhand latest news
Image : social media ( American singer Krishnadas rishikesh)

UTTARAKHAND NEWS

बाबा नीम करौली से जुड़ा रिश्ता अमेरिकी जेफरी कैगेल बने कृष्णादास हनुमानजी के है अनन्य भक्त

American singer Krishnadas rishikesh: बाबा नीम करौली के भक्त अमेरिकी गायक जेफरी कैगेल बने कृष्णादास, कीर्तन भक्ति संगीत के लिए है प्रसिद्ध, विराट कोहली और अनुष्का शर्मा भी है जेफरी के प्रशंसक, ऋषिकेश आ रहे जेफरी..

American devotional music singer Jeffrey Kagel in rishikesh today after meet Baba Neem Karoli called Krishnadas biography uttarakhand latest news: उत्तराखंड की धार्मिक और ऐतिहासिक नगरी में बॉलीवुड के तमाम सेलिब्रिटियों समेत विदेशी नागरिकों का भी आना-जाना लगा रहता है। इतना ही नहीं विशेषकर भारी संख्या में विदेशी नागरिक योग नगरी ऋषिकेश पहुंचा करते हैं। इसी बीच एक बार फिर से अमेरिकी मूल के प्रसिद्ध गायक जेफरी कैगेल ( कृष्णा दास) अपने सुरों का जादू बिखेरने योगनगरी आज 25 अक्टूबर को ऋषिकेश पहुंच रहे हैं। बताते चलें कृष्णा दास जब हारमोनियम पर पारंपरिक भारतीय मंत्रोचार और भक्ति संगीत की लहरियां सुनाते हैं तो उसमें हर कोई दर्शक व श्रोता उनकी आवाज सुनकर मन्त्र मुग्ध हो जाते हैं।

यह भी पढ़े :Rishikesh news: ऋषिकेश बंजरग सेतु लक्ष्मण झूला से गंगा नदी में गिरा दिल्ली का युवक नहीं लगा सुराग

American singer Krishnadas biography baba neem Karoli: अभी तक मिली जानकारी के अनुसार अमेरिकी मूल के प्रसिद्ध गायक जेफरी कैगेल व अमेरिकी योग के मंत्र गुरु के नाम से विख्यात कृष्णा दास एक बार फिर से उत्तराखंड के योग नगरी ऋषिकेश बहुत आज शनिवार को पहुंच रहे हैं। दरअसल कृष्णा दास का जन्म 31 मई 1947 में न्यूयॉर्क में हुआ था। इतना ही नहीं बल्कि अगस्त 1970 में जेफरी भारत आए थे। इस दौरान उनकी भेंट प्रसिद्ध संत बाबा नीम करौली से हुई थी।

तीन वर्ष तक रहे बाबा नीम करौली के आश्रम मे (American singer Jeffrey Kagel Krishnadas biography connection with baba neem karoli kainchi dham) 

यहां तक की जेफरी बाबा नीम करौली की आध्यात्मिक शिक्षाओं से बेहद प्रभावित हुए और वह 3 वर्ष तक नैनीताल जिले में बाबा नीम करौली के आश्रम में रहे, जिसके कारण वह नीम करोली के भक्त बन गए। बाबा की प्रेरणा से ही उन्होंने भक्ति संगीत की राह पकड़ी तब से उन्होंने अपने गुरु की ओर से दिए गए कृष्णादास नाम का उपयोग करना शुरू किया। कृष्णा दास नीम करोली बाबा की तरह हनुमान जी के अनन्य भक्त हैं जिन्होंने कीर्तन वाला फाउंडेशन स्थापित किया जो बाबा की शिक्षाओं के प्रसार के लिए समर्पित है। उनकी भक्ति संगीत की विधा कीर्तन गायन के लिए प्रसिद्ध है।

कैंसर रोगियों की मदद करेंगे, अमेरिकी भजन गायक कृष्णा दास (American bhajan singer Krishna Das will help cancer patients) 

आपको जानकारी देते चलें प्रसिद्ध अमेरिकी भजन गायक कृष्णा दास 25 और 26 अक्टूबर को ऋषिकेश में गंगा प्रेम हास्पिस चैरिटी के लिए कीर्तन कार्यक्रम प्रस्तुत करने वाले है। हरिद्वार रोड स्थित आशीर्वाद वाटिका में आयोजित इस कार्यक्रम का उनका मुख्य उद्देश्य भारत में कैंसर रोगियों की मदद करना है। कृष्णा दास इस कार्यक्रम से प्राप्त धनराशि को कैंसर पीड़ितों की देखभाल के लिए समर्पित करेंगे।

1996 से लेकर अब तक 17 एल्बम कृष्णा दास के हुए हैं जारी (Krishna Das has released 17 albums since 1996.) 

1996 से लेकर अब तक उन्होंने 17 एल्बम जारी किए हैं जिसमें एल्बम लाइव आनंद 2012 को बेस्ट न्यू इज एल्बम के लिए 2013 ग्रैमी अवार्ड के लिए नामांकित किया गया था। इससे पहले वह स्वामी स्वतंत्रानंद आश्रम स्वामी दयानंद नगर शीशम झाड़ी 2024 में कार्यक्रम में प्रस्तुति देने आ चुके हैं।

विराट कोहली और उनकी पत्नी बॉलीवुड की अभिनेत्री अनुष्का शर्मा भी कृष्णादास की हैं प्रशंसक (Virat Kohli and his wife, Bollywood actress Anushka Sharma, are also fans of Krishnadas.) 

बताते चलें भारतीय क्रिकेट स्टार विराट कोहली और उनकी पत्नी अभिनेत्री अनुष्का शर्मा भी कृष्णा दास के संगीत के दीवाने है। इतना ही नहीं बल्कि भजन गायक की फैन फॉलोइंग में कई और बड़ी हस्तियां भी शामिल है। कृष्णा दास भारतीय मन्त्रो को बेहद आसानी से बोलते हैं।

More in UTTARAKHAND NEWS

To Top
हिमाचल में दो सगे नेगी भाइयो ने एक ही लड़की से रचाई शादी -Himachal marriage viral पहाड़ी ककड़ी खाने के 7 जबरदस्त फायदे!