Connect with us
Amitej Pangtey darkot Munsyari Pithoragarh passed UPSC exam result became IAS officer
Image : social media ( Amitej Pangtey IAS Munsyari)

UTTARAKHAND NEWS

बधाई: पिथौरागढ़ के अमितेज पांगती बने IAS अधिकारी, बढ़ाया प्रदेश का मान

Amitej Pangtey IAS Munsyari: 33 वर्षों के लम्बे अंतराल के बाद मुनस्यारी ब्लॉक से आईएएस अफसर बने अमितेज पांगती…

Amitej Pangtey darkot Munsyari Pithoragarh passed UPSC exam result became IAS officer: उत्तराखंड के होनहार युवा अपनी मेहनत और लगन के बलबूते पर आज विभिन्न क्षेत्रों में विशेष उपलब्धियां हासिल कर अपने परिजनों समेत पूरे क्षेत्र का मान बढ़ा रहे हैं। इतना ही नहीं बल्कि यहां के कई सारे युवा IAS, IPS, IFS समेत विभिन्न पदों पर तैनात है जो अन्य युवाओं के लिए दिन प्रतिदिन प्रेरणा स्रोत बन रहे है । हम आए दिन आपको ऐसे ही होनहार युवाओं से रूबरू करवाते रहते हैं जिन्होंने किसी विशेष क्षेत्र में उपलब्धि हासिल की हो आज हम आपको पिथौरागढ़ जिले के अमितेज पांगति से रूबरू करवाने वाले हैं जो IFS, IPS अधिकारी के बाद अब एक आईएएस अफसर बन गए हैं।

यह भी पढ़े :चमोली : पिता सिक्योरिटी गार्ड बेटी अंकिता ने उत्तीर्ण की UPSC परीक्षा ऑल इंडिया 137वीं रैंक

बता दें मूल रूप से पिथौरागढ़ जिले के मुनस्यारी के दरकोट निवासी अमितेज पांगति को सिविल सर्विस परीक्षा में आईएएस कैडर मिला है इतना ही नहीं बल्कि अमितेज 33 सालों बाद मुनस्यारी ब्लॉक से आईएएस अफसर बनने वाले युवा बने हैं। बताते चले अमितेज का परिवार वर्तमान में लखनऊ में निवासरत है जिनके पिता तेज बहादुर सिंह भारतीय सेना से कर्नल पद से रिटायर्ड हुए हैं जबकि अमितेज की मां मीता शाह पूर्व प्रिंसिपल रह चुकी है । इससे पहले अमितेज ने अखिल भारतीय सिविल सेवा परीक्षा में अनारक्षित वर्ग से आईपीएस कैडर प्राप्त किया था और आईएफएस कैडर मे भारतीय वन सेवा में देश में 17वां स्थान प्राप्त किया था।

अमितेज को आईएएस का कैडर मिला

इस बार अमितेज को आईएएस का कैडर मिला है जिसके तहत अमितेज अब 24 वें बैच के आईएएस अफसर बनेंगे। अमितेज से पहले मुनस्यारी के तेजम निवासी शमशेर सिंह रावत ने वर्ष 1992 में सिविल सर्विस परीक्षा पास कर आईएएस कैडर हासिल किया था और अब 33 वर्षों के बाद सीमांत की झोली में आईएएस पद आया है। अमितेज की इस विशेष उपलब्धि के बाद से उन्हें लगातार बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है वहीं पूरे क्षेत्र में खुशी का माहौल बरकरार है।

उत्तराखंड की सभी ताजा खबरों के लिए देवभूमि दर्शन के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़िए।।

More in UTTARAKHAND NEWS

To Top
हिमाचल में दो सगे नेगी भाइयो ने एक ही लड़की से रचाई शादी -Himachal marriage viral पहाड़ी ककड़ी खाने के 7 जबरदस्त फायदे!