Connect with us
Anisha rawat of ghansali tehri garhwal died in indresh hospital dehradun refarl system uttarakhand news today
Image : social media ( Ghansali tehri garhwal news)

UTTARAKHAND NEWS

Tehri Garhwal news: बदहाल रेफरल सिस्टम घनसाली की अनीशा रावत ने प्रसव के बाद तोड़ा दम

Ghansali tehri garhwal news: स्वास्थ्य सुविधाओं की बदहाली के चलते एक बार फिर डिलीवरी के बाद महिला ने तोड़ा दम, स्वास्थ्य विभाग पर लगे लापरवाही के आरोप..

Anisha rawat of ghansali tehri garhwal died in indresh hospital dehradun refarl system uttarakhand news today: उत्तराखंड की स्वास्थ्य सुविधाओं के हालात दिन प्रतिदिन बिगड़ते जा रहे हैं जिस पर प्रशासन ध्यान देने को तैयार नहीं है। इतना ही नहीं बल्कि इसका खामियाजा आए दिन लोगों को भुगतना पड़ रहा है जिसके कारण अभी तक कई सारे लोगों की मौत हो चुकी है। ऐसी ही कुछ दुखद खबर टिहरी जिले से सामने आ रही है जहां पर महिला ने प्रसव के बाद देहरादून के अस्पताल में दम तोड़ा है। महिला की मौत का जिम्मेदार परिजनों ने स्वास्थ्य विभाग को ठहराया है जिनकी लापरवाही के कारण महिला की जिंदगी गई है।

यह भी पढ़े :Haldwani: हल्द्वानी गर्भवती को 2 अस्पतालों में भी नहीं मिला उपचार जच्चा बच्चा की गई जिंदगी

अभी तक मिली जानकारी के अनुसार टिहरी जिले के घनसाली के तितराना नैलचामी की निवासी 28 वर्षीय अनीशा रावत पत्नी जसपाल रावत ने बीते 6 सितंबर को पिलखी अस्पताल में बच्चे को जन्म दिया। इसके बाद अनीशा की हालत बिगड़ने लगी जिस पर डॉक्टरों ने उसे दूसरे अस्पताल रेफर करने को कहा। इस बीच एक दिन अनीशा घर पर रही फिर उसे श्रीनगर, श्रीकोट ले जाया गया, जहां पर डॉक्टर ने महिला की गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे ऋषिकेश निर्मल अस्पताल रेफर किया गया जहां पर महिला को उचित उपचार नहीं मिला। जिसके बाद अनीशा को 8 सितम्बर को देहरादून रेफर किया जहाँ पर उसे ICU में भर्ती किया गया।

इंद्रेश अस्पताल में तोडा अनीशा ने दम

हालांकि इस दौरान अनीशा की हालत में थोड़ा सुधार हुआ मगर फिर अचानक से उसका स्वास्थ्य बिगड़ गया जिसके कारण उसने बीते रविवार की रात इंद्रेश अस्पताल में दम तोड़ दिया। मृतका के परिजनों और ग्रामीणों ने पीलखी अस्पताल में डिलीवरी के समय चिकित्सकों द्वारा बरती गई लापरवाही को जिम्मेदार ठहराया है। उनका कहना है की डिलीवरी के दौरान अनीशा का रक्तचाप अधिक बढ़ गया था। लेकिन उसे समय पर उपचार नहीं दिया गया जिसके कारण अनीशा की किडनी और अन्य अंगों ने काम करना बंद कर दिया था।

पिलखी अस्पताल सवालो के घेरे मे , डॉक्टरों की लापरवाही के कारण बच्चे से बिछड़ गई मां

अनीशा की मौत के बाद से घनसाली क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है, वहीं लोगों में भारी आक्रोश देखने को मिल रहा है। ग्रामीणों का कहना है कि यह जिले मे कोई पहला मामला नहीं है बल्कि इससे पहले भी कई सारी ऐसी घटनाएं घटित हो चुकी है। उनका कहना है यदि अनीशा के दोषियों पर कार्यवाही नहीं हुई तो आंदोलन किया जाएगा। घटना के बाद से मृतका के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है वहीं एक नन्ही सी जान के सिर से माँ का साया हमेशा के लिए उठ चुका है।

उत्तराखंड की सभी ताजा खबरों के लिए देवभूमि दर्शन के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़िए।।

More in UTTARAKHAND NEWS

To Top
हिमाचल में दो सगे नेगी भाइयो ने एक ही लड़की से रचाई शादी -Himachal marriage viral पहाड़ी ककड़ी खाने के 7 जबरदस्त फायदे!