Connect with us
Ankit bhatt tehri garhwal became smallest president Nursing Federation news today
Image : Devbhoomi darshan ( Ankit Bhatt Nursing Foundation)

UTTARAKHAND NEWS

टिहरी गढ़वाल के अंकित भट्ट ने रचा इतिहास, सबसे कम उम्र में बने नर्सिंग महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष

Ankit Bhatt Nursing Foundation: टिहरी के बेटे को मिली प्रदेश में बड़ी जिम्मेदारी ,सबसे कम उम्र के बने प्रदेश अध्यक्ष

Ankit bhatt tehri garhwal became smallest president Nursing Federation news today: उत्तराखंड में अब नर्सिंग की कमान अंकित भट्ट के हाथों में आ गई है। राजधानी में आयोजित नर्सिंग महासंघ के एक कार्यक्रम में उन्हें सर्वसम्मति से प्रदेश अध्यक्ष चुना गया। अंकित भट्ट ने इस नई जिम्मेदारी को पूरी ईमानदारी और समर्पण के साथ निभाने का वादा किया है। देहरादून के होटल भागीरथी पैलेस में हुए इस कार्यक्रम में राज्य भर से बड़ी संख्या में नर्सिंग अधिकारी मौजूद थे। सभी ने मिलकर पूर्व में हुई पारदर्शी भर्तियों के लिए स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत और संगठन के पूर्व अध्यक्ष हरिकृष्ण विजल्वाण का आभार व्यक्त किया।

यह भी पढ़े :चमोली की 21 वर्षीय प्रियंका संभालेंगी गांव की कमान, बनी सबसे कम उम्र की प्रधान

इस मौके पर वर्तमान में संगठन का नेतृत्व कर रही मीनाक्षी ममगाईं को उनके उत्कृष्ट कार्यकाल के लिए सम्मानित किया गया। पुरानी कार्यकारिणी को भंग करने के बाद नई कार्यकारिणी का गठन हुआ। इसमें अंकित भट्ट को अध्यक्ष, अनिल रमोला को सचिव, मेधा मधवाल को उपाध्यक्ष और सुनील दत्त को कोषाध्यक्ष बनाया गया है।

पूर्व अध्यक्ष ने नई टीम पर भरोसा जताते हुए कहा कि वे नर्सिंग समुदाय के हितों की पूरी तरह रक्षा करेंगे। अंकित भट्ट ने कहा कि वह अपने पद की गरिमा बनाए रखते हुए पूरी लगन और कर्मठता से काम करेंगे। कार्यक्रम का संचालन नर्सिंग अधिकारी विकास पुंडीर ने किया। इस दौरान महिपाल कृषाली, विकास चौहान, हरिप्रसाद जोशी, राहुल सक्सेना, शिरा बधानी, हिमानी गड़िया, कविता रावत, मोनिका शर्मा और सूरज चौहान सहित कई प्रमुख नर्सिंग अधिकारी भी मौजूद रहे।

उत्तराखंड की सभी ताजा खबरों के लिए देवभूमि दर्शन के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़िए।।

More in UTTARAKHAND NEWS

To Top
हिमाचल में दो सगे नेगी भाइयो ने एक ही लड़की से रचाई शादी -Himachal marriage viral पहाड़ी ककड़ी खाने के 7 जबरदस्त फायदे!