Anshu Giri Goswami nainital: हल्द्वानी के हल्दूचौड की अंशु गिरी गोस्वामी ने बॉक्सिंग चैंपियनशिप में हासिल किया स्वर्ण पदक, बढ़ाया परिजनों का मान
Anshu Giri Goswami nainital : उत्तराखंड की प्रतिभाशाली बेटियां आज खेल के क्षेत्र में बेटों की तरह बढ़ चढ़कर हिस्सा ले रही है। इतना ही नहीं बल्कि वे हर क्षेत्र में अपनी चमक बिखरने का साहस भी रखती है। यहां की बेटियां क्रिकेट, बैडमिंटन, मार्शल आर्ट, फेनसिंग चैंपियनशिप, फुटबॉल, बॉक्सिंग जैसे विशेष खेलों में अपनी जगह बनाकर पूरे प्रदेश का मान बढ़ा रही हैं जो अन्य बेटियों के लिए बेहद प्रेरणादायक है। हम आए दिन आपको ऐसी ही होनहार बेटियों से रूबरू करवाते रहते हैं जो अपनी मेहनत और समर्पण के दम पर विशेष उपलब्धि हासिल करती हैं। आज हम आपको नैनीताल जिले के हल्दूचौड निवासी अंशु गिरी गोस्वामी से रूबरू करवाने वाले हैं जिन्होंने बॉक्सिंग चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक हासिल कर पूरे प्रदेश का मान बढ़ाया है।
यह भी पढ़ें- बधाई: हल्द्वानी की शिवानी नेगी बनी भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट, बढ़ाया परिजनों का मान
Anshu Giri Goswami boxing championship बता दें नैनीताल जिले के हल्दूचौड निवासी अंशु गिरी गोस्वामी ने 11 सितंबर से आयोजित हुई सीबीएसई नॉर्थ जोन बॉक्सिंग चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक हासिल कर पूरे क्षेत्र का मान बढ़ाया है। दरअसल अंशु एवरग्रीन सीनियर सेकेंडरी स्कूल में अभी कक्षा 9 वीं की छात्रा है जिन्होंने इस विशेष उपलब्धि को हासिल किया है। वरिष्ठ भाजपा नेता नंदन गोस्वामी की सुपुत्री ने 42 किलोग्राम भार वर्ग में सीबीएसई नॉर्थ जोन बॉक्सिंग में प्रतिभाग किया था जिसमें उन्होंने अपने प्रतिद्वंदियों को करारी शिकस्त देकर फाइनल में प्रवेश किया और फाइनल मुकाबले में बुलंदशहर की माही को 4:1 से हराकर स्वर्ण पदक अपने नाम किया। बताते चलें इस प्रतियोगिता में देशभर के 225 स्कूलों के 1051 मुक्केबाज खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया था। अंशु की इस विशेष उपलब्धि के बाद से उन्हें बधाई देने वालों का लगातार तांता लगा हुआ है।
यह भी पढ़ें- Uttarakhand: बेटियों को सरकार का तोहफा, उच्च शिक्षा के लिए हर साल मिलेगी धनराशि