Uttarakhand: बेटियों को सरकार का तोहफा, उच्च शिक्षा के लिए हर साल मिलेगी धनराशि
By
Nanda Gaura Yojana Uttarakhand: उत्तराखंड की बेटियों को धामी सरकार का तोहफा, उच्च शिक्षा के लिए हर साल मिलेगी उचित धनराशि, बेटियों की भागीदारी को बढ़ाने के लिए नंदा गौरा योजना में किया जाएगा बदलाव…
Nanda Gaura Yojana Uttarakhand : उत्तराखंड सरकार द्वारा नंदा गौरा कन्या धन योजना में बदलाव किया जा रहा है जिससे राज्य की बेटियों को उच्च शिक्षा के लिए हर साल एक निश्चित धनराशि प्रदान की जाएगी। दरअसल मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में यह कदम बेटियों की भागीदारी को बढ़ाने और उनके शैक्षणिक विकास को प्रोत्साहित करने के लिए उठाया गया है। इस योजना के तहत राज्य की बेटियों को शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़ाने के लिए वित्तीय सहायता प्रदान की जाएगी ताकि आर्थिक बाधाओं के कारण उनकी शिक्षा प्रभावित न हो। नंदा गौरा कन्या धन योजना पहले से ही राज्य की बेटियों को लाभान्वित कर रही है और अब इसे और प्रभावी बनाने के लिए संशोधन किए जा रहे हैं जिसका मुख्य उद्देश्य आर्थिक रूप से कमजोर और समाज के पिछड़े वर्गों की बेटियों को शिक्षा के क्षेत्र में सशक्त बनाना है।
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड: नंदा गौरा कन्या धन योजना के लिए आवेदन हुए शुरू, जानिए पूरी प्रक्रिया और अंतिम तिथि
Uttarakhand Nanda Gaura kanya Dhan yojna बता दें उत्तराखंड में बेटियों को नंदा और गौरा के नाम से शुरू की गई योजनाओं का लाभ दिया जाता है जिसके तहत वर्तमान में सरकार बेटियों के जन्म पर 11000 रुपए तथा उनके 12वीं पास करने पर 51 हजार रुपए की धनराशि देती है लेकिन अब सरकार इस योजना में बदलाव करने जा रही है। दरअसल सरकार की मंशा है कि इस योजना को सुकन्या समृद्धि योजना से जोड़ते हुए हर साल पात्र बेटियों के खाते में कुछ धनराशि दी जाए जो 10, 000 या इससे अधिक हो सकती है जो बेटियों को उच्च शिक्षा के लिए प्रेरित करेगी साथ ही इससे उच्च शिक्षा में बेटियों की भागीदारी भी बढ़ेगी । वहीं हर साल दी जाने वाली धनराशि से बेटियों को उच्च शिक्षा के खर्च मे वहन करने में सहायता मिलेगी। इसके लिए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने विभागीय अधिकारियों को संबंधित निर्देश दिए हैं साथ ही नंदा गौरा योजना में जरूरी बदलाव के प्रस्ताव भी तैयार किए जा रहे हैं। प्रस्ताव तैयार किए जाने के दौरान यह देखा जाएगा की योजना के तहत पात्र बेटियों को उच्च शिक्षा के लिए हर साल तय धनराशि दी जाए या फिर अलग-अलग कोर्स के लिए अलग धनराशि प्रदान की जाए।