Connect with us
anuj kafaliya of didihat Pithoragarh passed UPSC CDS exam result 2025 got 73 rank in IMA and 18TH in NAVY in all India success story uttarakhand latest news
Image : social media ( Anuj kafaliya Pithoragarh CDS)

UTTARAKHAND NEWS

पिथौरागढ़ के अनुज कफलिया ने उत्तीर्ण की CDS परीक्षा रिटायर्ड कैप्टन का बेटा पहनेगा सैन्य वर्दी

Anuj kafaliya Pithoragarh CDS  : भारतीय नौसेना का हिस्सा बने अनुज कफलिया, पिता के बाद बेटे के तन पर सजेगी सेना की वर्दी...

anuj kafaliya of didihat Pithoragarh passed UPSC CDS exam result 2025 got 73 rank in IMA and 18TH in NAVY in all India success story uttarakhand latest news : उत्तराखंड को वीरों की भूमि कहा जाता है, क्योंकि यहां के अधिकांश युवा भारतीय सेना मे शामिल होकर देश सेवा में अपना महत्वपूर्ण योगदान देते हैं जिन पर पूरे देश को बेहद गर्व महसूस होता है। इतना ही नहीं बल्कि प्रदेश के बहुत से युवा आज भारतीय नौसेना, जल सेना थल सेना में अपनी सेवाएं दे रहे है। हम आए दिन आपको ऐसे ही होनहार युवाओं से रूबरू करवाते रहते हैं जिन्होंने किसी विशेष क्षेत्र में उपलब्धि हासिल की हो। आज हम आपको पिथौरागढ़ जिले के अनुज कफलिया से रूबरू करवाने वाले है जिन्होंने यूपीएससी द्वारा आयोजित सीडीएस परीक्षा उत्तीर्ण कर भारतीय नौसेना में 18वीं रैंक हासिल की है।

यह भी पढ़े :चमोली के तरुण बने सेना में लेफ्टिनेंट बेटे को अफसर की वर्दी में देख भर आई सूबेदार पिता की आँखे

Anuj kafaliya didihat Pithoragarh CDS exam result 2025 : अभी तक मिली जानकारी के अनुसार मूल रूप से पिथौरागढ़ जिले के डीडीहाट क्षेत्र के मल्लादूनी पमस्यारी गांव के रहने वाले अनुज कफलिया ने संघ लोक सेवा आयोग की संयुक्त रक्षा सेवा (सीडीएस )परीक्षा उत्तीर्ण की है। इतना ही नहीं बल्कि अनुज ने ऑल इंडिया मेरिट सूची में भारतीय सैन्य अकादमी में 73 वीं रैंक व भारतीय नौसेना में 18वीं रैंक हासिल की है। बताते चलें अनुज ने अपनी पढाई केंद्रीय विद्यालय आइटीबीपी मिर्थि से प्राप्त की है। अनुज के पिता विजेंद्र सिंह कफलिया भारतीय सेना में ऑनेरी कैप्टन के पद पर अपनी सेवाएं दे चुके हैं, जबकि अनुज की माता गृहणी है।

पिता के बाद बेटे के तन पर सजेगी सेना की वर्दी

विजेंद्र के बाद अब उनके बेटे अनुज कफलिया के तन पर सेना की वर्दी सजने वाली है जिससे पूरे क्षेत्र में खुशी का माहौल बरकरार है। अनुज ने अपनी इस विशेष उपलब्धि का श्रेय अपने माता-पिता समेत समस्त गुरुजनों को दिया है। अनुज ने कहा की वह युवाओं से कहना चाहते हैं कि अपने लक्ष्य को स्पष्ट रखें और मेहनत करने से कभी पीछे ना हटे जिसके तहत उन्हें सफलता एक दिन अवश्य मिलेगी।

More in UTTARAKHAND NEWS

To Top
हिमाचल में दो सगे नेगी भाइयो ने एक ही लड़की से रचाई शादी -Himachal marriage viral पहाड़ी ककड़ी खाने के 7 जबरदस्त फायदे!