Connect with us

उत्तराखण्ड

आईपीएल में नजर आएगा उत्तराखंड का लाल अनुज रावत ,राजस्थान रॉयल्स ने 80 लाख में खरीदा

alt="anuj Rawat selected for IPL"

देवभूमि उत्तराखंड के युवा आज देश-विदेश में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा रहे हैं। चाहे कोई भी क्षेत्र हों, राज्य के युवाओं ने हर क्षेत्र में अपने प्रतिद्वंद्वियों को कड़ी टक्कर दी है। क्रिकेट का मैदान हो या फिर बात सैन्य विभाग के उच्च पदाधिकारियों की हों, या फिर कोई और क्षेत्र देवभूमि के वाशिंदे आज अपनी प्रतिभा के दम पर चहुं ओर छाए हुए हैं। बात अगर क्रिकेट के मैदान की करें तो बृहस्पतिवार का दिन राज्य के खेलप्रेमियों के लिए खुशियां लेकर आया, और यह खुशी उत्तराखंड के गौरव को भी बढ़ाने वाली थी। आज हम आपको उसी खबर के होनहार युवा चेहरे से रूबरू करा रहे हैं जिसकी चर्चा आज पूरी देवभूमि में हो रही है। जी हां… हम बात कर रहे हैं राज्य के नैनीताल जिले के रामनगर निवासी अनुज रावत की, जिन्हें आइपीएल के 13 वें संस्करण के लिए राजस्थान रायल्स की टीम में जगह मिली है। सबसे खास बात तो यह है कि नीलामी प्रक्रिया में अनुज को उनके बेस प्राइस से चार गुना अधिक कीमत यानी 80 लाख में खरीदा गया है। आइपीएल में राजस्थान रॉयल्स की टीम में शामिल होने पर अनुज रावत के घर बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है।




रह चुके हैं भारतीय अंडर-19 क्रिकेट टीम के कप्तान, बेस प्राइस था केवल 20 लाख:-
मूल रूप से राज्य के नैनीताल जिले के रामनगर के रूपपुर गांव निवासी अनुज रावत अब आईपीएल के इस संस्करण में राजस्थान रॉयल्स की टीम से खेलते हुए नजर आएंगे। 20 लाख बेस प्राइस वाले अनुज को बृहस्पतिवार को हुई आईपीएल की नीलामी में राजस्थान रॉयल्स की टीम ने 80 लाख में खरीदा है। बता दें कि इससे पहले अनुज भारतीय अंडर-19 क्रिकेट टीम के कप्तान भी रह चुके हैं। 17 अक्टूबर 1999 को जन्मे अनुज की इस अद्वितीय उपलब्धि से क्षेत्र में खुशी का माहौल है। क्षेत्रवासियों का कहना है कि एक छोटे से गांव से निकले अनुज की इस शानदार उपलब्धि ने पूरे राज्य को गौरवान्वित होने का सुनहरा अवसर प्रदान किया है। बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज चयनित हुए अनुज के पिता राजेंद्र रावत का कहना है कि बेटे को क्रिकेटर बनाने का मेरा सपना आज पूरा हुआ। बता दें कि अनुज की इस सफलता में सबसे बड़ा हाथ उनके कोच राजकुमार शर्मा का है, सबसे खास बात तो यह है कि ये वही राजकुमार शर्मा हैं, जो दुनिया के नंबर एक क्रिकेटर व भारतीय सीनियर क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली के भी कोच हैं।




More in उत्तराखण्ड

To Top
हिमाचल में दो सगे नेगी भाइयो ने एक ही लड़की से रचाई शादी -Himachal marriage viral पहाड़ी ककड़ी खाने के 7 जबरदस्त फायदे!