Bageshwar army child case : बागेश्वर जिला अस्पताल में डेढ़ साल के बच्चे शुभांशु जोशी की मौत पर एक्शन, प्रमुख मुख्य चिकित्सा अधीक्षक समेत चार कर्मचारियों पर कार्यवाही…
army soldier child Shubhanshu Joshi death case action against 4 health workers including cms district hospital Bageshwar Uttarakhand news today : उत्तराखंड के बागेश्वर जिले से एक बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां पर बीते 30 जुलाई को बागेश्वर जिला अस्पताल में डेढ़ साल के बच्चे शुभांशु जोशी की इलाज न मिलने के कारण जिंदगी चली गई थी। इतना ही नहीं बल्कि इस मामले ने काफी तूल भी पकड़ा था। यहां तक की मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को भी स्टेटमेंट देना पड़ा था। वही इस बीच अब स्वास्थ्य विभाग के एक बड़े अधिकारी समेत चार कर्मचारियों पर कार्यवाही हुई है।
यह भी पढ़े :Gairsain news: पति कारगिल में तैनात गैरसैंण में बदहाल सिस्टम ने ले ली जच्चा-बच्चा की जिंदगी
अभी तक मिली जानकारी के अनुसार बीते 30 जुलाई को बागेश्वर जिला अस्पताल में फौजी के डेढ वर्षीय मासूम बेटे शुभांशु जोशी को बागेश्वर जिला अस्पताल में उपचार न मिलने के कारण जिंदगी चली गई थी। इतना ही नहीं बल्कि इस घटना ने हर किसी की भावनाओं को ठेस पहुँचाई। वही मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर सचिव स्वास्थ्य डॉक्टर आर राजेश कुमार ने शुभांशु की मौत पर जिलाधिकारी की जांच रिपोर्ट और विभाग की ओर से जारी कारण बताओं नोटिस के बाद लापरवाह अधिकारियों और कर्मचारियों पर कार्यवाही जारी की। इतना ही नहीं बल्कि कार्यवाही करते हुए बागेश्वर जिला अस्पताल के प्रभारी सीएमएस डॉक्टर तपन शर्मा को असंवेदनशील एंबुलेंस व्यवस्था न करने और प्रशासनिक असफलता के आरोपों के चलते पद से हटाकर स्वास्थ्य निदेशक कुमाऊं कार्यालय में संबद्ध किया है।
मासूम शुभांशु जोशी के प्रकरण में लापरवाही बरतना कर्मचारियों को पडा भारी, चेतावनी जारी
इसके अलावा बाल रोग विशेषज्ञ डॉक्टर अंकित कुमार के खिलाफ प्रतिकूल प्रविष्टि दर्ज करने के आदेश दिए गए हैं। जबकि 108 एंबुलेंस चालक ईश्वर सिंह टोलिया और लक्ष्मण कुमार को एक माह तक ड्यूटी से बाहर किया गया है। वही नर्सिंग अधिकारी महेश कुमार व हिमानी और कक्ष सेवक सूरज सिंह को भविष्य में दोबारा इस तरह की लापरवाही बरतने पर कठोर कार्यवाही की चेतावनी दी गई है। इसके अलावा चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर भुरेंद्र घटियाली को भविष्य में गलती दोहराने पर कार्यवाही करने के आदेश दिए गए हैं।
जानें क्या था पूरा मामला
गौर हो चमोली जिले के चिडंगा गांव के निवासी सैनिक दिनेश चंद्र के डेढ़ साल के बेटे शुभांशु जोशी की बीते 30 जुलाई को अचानक से तबीयत बिगड़ गई थी। जिसके बाद इलाज के लिए सैनिक दिनेश की पत्नी और मां बच्चे को लेकर ग्वालदम पहुंचे थे। जहाँ पर शुभांशु को अस्पताल में उचित उपचार नहीं मिला। जिसके बाद परिजन बच्चे को लेकर बैजनाथ (बागेश्वर) अस्पताल गये। जहां से बच्चे को बागेश्वर जिला अस्पताल के लिए रेफर किया गया। परिजन आनन फानन में बच्चे को लेकर बागेश्वर जिला अस्पताल पहुंचे। बागेश्वर जिला अस्पताल से शाम 6 बजे बच्चे की हालत को गंभीर बताकर हल्द्वानी रेफर किया गया। इसके बाद परिजनों ने 108 एंबुलेंस बुलाई, मगर परिजनों को समय पर एंबुलेंस भी नहीं मिल पाई जिसके कारण शुभांशु ने अंत में दम तोड़ दिया।
उत्तराखंड की सभी ताजा खबरों के लिए देवभूमि दर्शन के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़िए।।