Ankita Dhyani israel grand slam: पहाड़ की उड़न परी अंकिता ध्यानी ने इस्राइल में ग्रैंड स्लैम जेरूसलम मे आयोजित हुई एथलेटिक्स मीट में प्राप्त किया शीर्ष स्थान, अपने नाम किया स्वर्ण पदक…
Athlet Ankita Dhyani Pauri Garhwal won gold medal in 2000 mtr Israel Grand Slam 2025: उत्तराखंड की बेटियां आज न सिर्फ शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़ रही है बल्कि खेलकूद के क्षेत्र में भी अपना वर्चस्व कायम कर रही है। हम आए दिन आपको ऐसी ही होनहार बेटियों से रूबरू करवाते रहते हैं जिन्होंने किसी विशेष क्षेत्र में उपलब्धि हासिल की हो आज हम आपको पौडी जिले की अंकिता ध्यानी से रूबरू करवाने वाले हैं जिन्होंने ग्रैंड स्लैम जेरूसलम एथलेटिक्स में प्रथम स्थान प्राप्त कर स्वर्ण पदक अपने नाम किया है।अंकिता की इस विशेष उपलब्धि के बाद से उन्हें लगातार बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है वहीं पूरे प्रदेश में खुशी का माहौल बरकरार है।
यह भी पढ़े :बधाई: चम्पावत के रवीश भट्ट बने CRPF में असिस्टेंट कमांडेंट UPSC परीक्षा में हासिल की 101वीं रैंक
अभी तक मिली जानकारी के अनुसार मूल रूप से पौड़ी जिले के लैंसडाउन तहसील क्षेत्र के मेरूड़ा गांव की रहने वाली अंकिता ध्यानी ने बीते 14 अगस्त को इस्राइल में ग्रैंड स्लैम जेरूसलम मे आयोजित हुई 2000 मीटर स्टीपल चेज को 6:13:92 मिनट में पूरा कर प्रथम स्थान प्राप्त कर स्वर्ण पदक अपने नाम किया है। इतना ही नहीं बल्कि राष्ट्रीय स्तर पर इससे पहले 2000 मीटर स्टीपल चेज का रिकॉर्ड पारूल चौधरी के नाम पर था जिन्होंने 6:14:38 मिनट पर रेस को पूरा किया था लेकिन इस बार अंकिता ने पारूल चौधरी का रिकॉर्ड तोड़ते हुए नया राष्ट्रीय रिकॉर्ड अपने नाम किया है।
सितंबर में आयोजित होने वाली वर्ल्ड चैंपियनशिप में अंकिता करेंगी प्रतिभाग
अब आगामी सितंबर में आयोजित होने वाली वर्ल्ड चैंपियनशिप में अंकिता का हुनर फिर से देखने को मिलने वाला है। बताते चले अंकिता ने इसी वर्ष 2025 में फरवरी माह में 38 वें राष्ट्रीय खेलों में दो स्वर्ण और एक रजत पदक हासिल किया था इसके बाद अंकिता ट्रेनिंग के लिए अमेरिका चली गई थी जहां पर बायन क्ले इन्विटेशनल चैंपियनशिप में 3000 मी स्टीपल चेज में अंकिता ने तीसरा स्थान प्राप्त किया था।
उत्तराखंड की सभी ताजा खबरों के लिए देवभूमि दर्शन के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़िए।।