Connect with us
Uttarakhand smack charas news B.Pharma Polytechnic students almora police
Image : social media ( Uttarakhand smack charas news)

UTTARAKHAND NEWS

Almora news: बीफार्मा पालिटेक्निक के छात्र चला रहे नशे का धंधा पौने दो किलो चरस बरामद

Uttarakhand smack charas news: बीफार्मा व पॉलिटेक्निक के दो छात्र चरस के साथ गिरफ्तार, एक ने खुद को बताया मर्चेंट नेवी का कर्मी, 1.43 किलो चरस बरामद…

Uttarakhand smack charas news B.Pharma Polytechnic students almora police: उत्तराखंड समेत देशभर के नौजवान युवा लगातार नशे की गिरफ्त में आ रहे है। इतना ही नहीं बल्कि कई सारे युवा अन्य युवाओं को भी चरस अफीम जैसा विषैला पदार्थ बेचकर उनके जीवन को खतरे में डाल रहे हैं। ऐसा ही कुछ हैरान कर देने वाला मामला अल्मोड़ा जिले से सामने आया है जहां पर बीफार्मा और पॉलिटेक्निक के दो छात्रों को 1.43 किलो चरस के साथ हिरासत में लिया गया है।

यह भी पढ़े :Uttarakhand crime: उत्तराखंड घर पर आने वाले टप्पेबाजो से सावधान, महिला के सोने के कंगन ले उड़े ठग

अभी तक मिली जानकारी के अनुसार प्रदेश मे पंचायत चुनाव को लेकर पुलिस लगातार चेकिंग अभियान चला रही है। वहीं बीते सोमवार को अल्मोड़ा जिले के रानीखेत में एएसपी हरिवंश सिंह और सीईओ विमल प्रसाद के निर्देशन में पुलिस सुभाष चौक क्षेत्र में चेकिंग कर रही थी। तभी इस दौरान उन्हें अलग-अलग बाइक पर सवार दो युवक दिखाई दिए जिनकी उन्होंने संदेह के आधार पर तलाशी लेना शुरू किया तो मुकेश सिंह पुत्र पुष्कर सिंह निवासी उमचिया गांव तीजम के पास 710 ग्राम तथा अंकुश सिंह पुत्र नेत्र सिंह निवासी तीजम गांव धारचूला के पास से 725 ग्राम चरस बरामद हुई।

चरस के साथ धरे गए दोनो युवक

चरस के साथ पकड़े गए दोनों युवकों के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है वही जाँच मे सामने आया कि 21 वर्षीय मुकेश हल्द्वानी के एक नामी संस्थान में बी फार्मा का छात्र है जो पढ़ाई के बीच में मर्चेंट नेवी में चला गया और वो 6 माह ड्यूटी करता है व इन दिनों वो छुट्टियों में आया था। वहीं दूसरी ओर 19 वर्षीय अंकुश अल्मोड़ा जिले के पॉलिटेक्निक संस्थान में छात्र है जो बीते दिनों गांव गए हुए थे और दोनों वहां रखी चरस को हल्द्वानी उठा कर लाए थे मगर उसे वहां बेच नहीं सके।

अल्मोड़ा की जगह पहुँचे रानीखेत

हालांकि वापस गांव लौटने लगे तो अल्मोड़ा रूट पर निकलने के बजाय रानीखेत पहुंच गए जिन्हें पुलिस ने वहीं धर लिया। मामले की जांच पड़ताल कर पुलिस ने बताया कि दोनों छात्रों का पूर्व में कोई भी आपराधिक इतिहास नहीं रहा है वही मर्चेंट नेवी में कर्मचारी होने संबंधी तथ्य की भी जांच की जा रही है।

उत्तराखंड की सभी ताजा खबरों के लिए देवभूमि दर्शन के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़िए।।

More in UTTARAKHAND NEWS

To Top
हिमाचल में दो सगे नेगी भाइयो ने एक ही लड़की से रचाई शादी -Himachal marriage viral पहाड़ी ककड़ी खाने के 7 जबरदस्त फायदे!