kapkote e rickshaw Bageshwar: अब कपकोट की सड़कों पर भी दौड़ेंगे ई रिक्शा, सेल्फी प्वाइंट भी बनाए जाएंगे….
राज्य के बागेश्वर जिले के कपकोट नगर पंचायत क्षेत्र के वाशिंदों के लिए एक अच्छी खबर सामने आ रही है। जी हां.. कपकोट क्षेत्र के लोग जल्द ही एक जगह से दूसरी जगह तक जाने के लिए ई रिक्शा में सफर कर पाएंगे। बीते रोज आयोजित हुई कपकोट नगर पंचायत की बैठक में नगर क्षेत्र में ई-रिक्शा चलाने और सेल्फी प्वाइंट बनाने का निर्णय लिया गया है। नगर पंचायत के इस निर्णय के धरातल पर उतरने से जहां एक ओर लोगों को यातायात की नई सुविधा मिल सकेगी। वहीं सेल्फी प्वाइंट बनने से पर्यटकों की संख्या में भी इजाफा हो सकता है।
(kapkote e rickshaw Bageshwar)
यह भी पढ़ें- कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत के मास्टर प्लान से बनेगा पहाड़ में भारी पुल बाईपास की है बड़ी योजना
आपको बता दें कि नगर अध्यक्ष गोविंद सिंह बिष्ट की अध्यक्षता में आयोजित हुई इस बैठक में इसके अतिरिक्त भी कई अहम फैसले लिए गए। जिनमें नए कूड़ा वाहनों और पंच मशीन खरीदने, पथ प्रकाश के सामग्री लेने, नगर में स्वच्छता अभियान चलाना आदि शामिल हैं। बैठक के उपरांत नगर अध्यक्ष ने मीडिया को यह सभी जानकारी दी। इस दौरान उन्होंने कहा कि बैठक में नगर के विकास को लेकर काफी चर्चा हुई। उन्होंने कहा कि विकास को लेकर कोई कोर कसर नहीं छोड़ी जा रही है। खासतौर पर निर्माण कार्यों की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। उन्होंने बताया कि बैठक में सभी सभासदों ने अपने-अपने वार्ड की समस्याएं रखीं। इन सभी समस्याओं के समाधान पर मंथन भी बैठक में किया गया।
(kapkote e rickshaw Bageshwar)
यह भी पढ़ें- Good News: उत्तराखंड रोडवेज से आई बड़ी खुशखबरी जानिए क्या है नया प्लान….