Bageshwar Kemu Bus Accident: बागेश्वर गरूड़ मार्ग पर बीती शाम हुए भयावह सड़क हादसे में मौत के मुंह में समा गया था फौजी, मौके पर ही हुई मौत, गर्भवती पत्नी का रो-रोकर बुरा हाल…
गौरतलब है कि बीती शाम गरुड़ से बागेश्वर की ओर जा एक केमू की बस से बमराड़ी के पास हरिद्वारछीना के समीप एक बाइक की भीषण भिड़ंत हो गई। इस भीषण हादसे में बाइक जहां बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई थी वहीं बाइक सवार एक युवक ने भी मौके पर ही दम तोड दिया। मृतक युवक की पहचान बोहला, ताकुला निवासी 26 वर्षीय देवेंद्र कुमार पुत्र दीवान राम के रूप में हुई थी। बताया गया है कि मृतक देवेन्द्र भारतीय सेना में कार्यरत था और कुछ दिनों पूर्व ही मां के वार्षिक श्राद्ध के लिए छुट्टियों पर अपने घर आया हुआ था।(Bageshwar Kemu Bus Accident)
अभी तक मिल रही जानकारी के मुताबिक मूल रूप से अल्मोड़ा जिले के बोहला, ताकुला निवासी 26 वर्षीय देवेंद्र कुमार पुत्र दीवान राम भारतीय सेना में कार्यरत था। बताया गया है कि मृतक देवेन्द्र कुछ दिन पूर्व ही अपनी दिवंगत माता विमला देवी की पुण्यतिथि की बरसी के लिए घर आया था और बरसी कार्यक्रम भी भली-भांति हो चुका था, बताया जा रहा है कि जवान की पत्नी भी गर्भवती थी और इस दुखद घटना के बाद से पत्नी भी बार-बार बेसुध हो जा रही है। उधर दूसरी ओर इस हादसे में बाइक सवार उतरौड़ा, कपकोट निवासी 38 वर्षीय नवीन चंद्र पुत्र पदम राम गंभीर रूप से घायल हो गया था जिसे हायर सेंटर रेफर किया गया है। बता दें कि नवीन और देवेन्द्र आपस में साडू भाई थे। वह अपने तीसरे साडू भाई से मिलने गागरीगोल जा रहे थे। इसी दौरान यह भीषण हादसा घटित हो गया।