Bageshwar post master Fraud: पोस्ट मास्टर ने 1500 खाता धारकों की लाखों की जमा पूंजी की गोलमाल, कई करोड़ रुपए लेकर हुआ फरार, लोगों ने जमकर किया हंगामा….
Bageshwar post master Fraud: उत्तराखंड के बागेश्वर जिले के कांडा तहसील से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है जहां पर एक पोस्टमास्टर ने करीब 1500 खाता धारकों की लाखों रुपए की धनराशि का गबन किया है। जिसके कारण कई खाता धारकों के खाते की धनराशि शून्य हो गई है इतना ही नहीं बल्कि पोस्ट मास्टर पर खाता धारकों के कई करोड़ रुपए लेकर फरार होने का आरोप लगा है। जिसके चलते आक्रोशित लोगों ने जमकर हंगामा किया है। वहीं दूसरी और पुलिस प्रशासन मामले की जांच में जुटी हुई है। ग्रामीणों के अनुसार पोस्टमास्टर द्वारा करीब 2 करोड रुपए का घोटाला किया गया है।
अभी तक मिली जानकारी के अनुसार बागेश्वर जिले से एक चौंका देने वाला मामला सामने आ रहा है जहां पर सिमगढी उप डाकघर के पोस्ट मास्टर तकरीबन 1500 खाता धारकों के कई करोड़ रुपए लेकर फरार हो गया है। दरअसल डाकघर में स्थानीय लोगों ने अपना बचत खाता खुलवाया था जिसके चलते ग्रामीणों ने अपनी मेहनत से कमाया पैसा जोड़ जोड़ कर डाकघर में जमा करवाया जिसकी एंट्री उन्होंने अपने पासबुक में भी दर्ज करवाई। लेकिन जब खाता धारकों ने ऑनलाइन अपने पैसे को चेक किया तो किसी के खाते में ₹12 तो किसी के खाते में 0 बैलेंस था। जिसकी खबर धीरे-धीरे आसपास के इलाकों में फैल गई और सभी खाता धारक अपने खाते में जमा पैसे को ऑनलाइन चेक करने लगे। तभी एक ऐसी खाता धारक शारदा देवी निकली जिन्होंने पाई -पाई कर करीब दो लाख रुपए अपने खाते में जमा किए थे लेकिन अब उनके खाते में सिर्फ ₹2000 ही बचे हुए हैं।
पोस्ट ऑफिस घोटाले से लोगों में मचा हड़कंप:(Bageshwar Post Office)
वही दूसरा खाता राकेश राठौर का भी है जिन्होंने करीब 12 लाख रुपए की एफडी कराई थी लेकिन उनके खाते में शून्य बैलेंस दिख रहा है और भी ऐसे कई सारे मामले सामने आए हैं। बीते 18 अक्टूबर को उप डाकघर में लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई और इस दौरान खाताधारकों ने जमकर हंगामा किया। हंगामा बढ़ता देख पुलिस प्रशासन ने जैसे तैसे मामले को शांत करवाया। वहीं पोस्ट मास्टर के इंस्पेक्टर ने मामले की पूरी जांच करने की बात कही है।