Bageshwar postmaster suspended : बागेश्वर के सिमगढ़ी के डाकखाने मे करोड़ों रुपए का गबन करने वाला पोस्टमास्टर निलंबित….
Bageshwar postmaster suspended : गौरतलब हो कि बीते 19 अक्टूबर को बागेश्वर जिले के कांडा तहसील से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया था जहां पर एक पोस्टमास्टर ने करीब 1500 खाता धारकों की लाखों रुपए की धनराशि का गबन किया था। जिसके कारण कई खाता धारकों के खाते की धनराशि शून्य हो गई है । इतना ही नहीं बल्कि पोस्ट मास्टर पर खाता धारकों के कई करोड़ रुपए लेकर फरार होने का आरोप भी लगा था जिसके चलते आक्रोशित लोगों ने जमकर हंगामा किया। जिसके बाद अब डाक खाने के पोस्ट मास्टर को दोषी मानते हुए पद से निलंबित कर दिया गया है। यह भी पढ़िए:उत्तराखंड के इन दो शहरों में ई – बसों के संचालन की योजना, लगेंगे चार्जिंग स्टेशन…
ग्रामीणों ने पोस्ट मास्टर पर लगाया गबन का आरोप (Kanda postmaster news Bageshwar)
अभी तक मिली जानकारी के अनुसार बीते सोमवार को अल्मोड़ा जिले के डाक अधीक्षक राजेश कुमार बिनवाल बागेश्वर जिले के सिमगढी गांव का भ्रमण करने निकले इस दौरान उनके साथ सीओ अंकित कंडारी और पुलिस कर्मचारी भी गांव पहुंचे थे जहां पर डाक अधीक्षक पहले कमेडी देवी गए और बाद मे ग्रामीणों को समझाने के लिए सिमगढ़ी गांव पहुंचे उनके गांव पहुँचते ही ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई। ग्रामीणों ने पोस्ट मास्टर पर गबन का आरोप लगाते हुए हंगामा शुरू किया हालांकि पुलिस की मौजूदगी और डाक अधीक्षक के समझाने के बाद ग्रामीण शांत हो गए थे।
डाक अधीक्षक ने ग्रामीणों को बताया कि वह उनकी समस्या सुनने ही आए हैं और डाकखाने में जो भी गडबड़ी हुई है उसकी विस्तृत जांच की जाएगी करीब 1 घंटे तक समझाने के बाद ग्रामीण माने और उन्होंने जांच कर जल्द गबन किए गए रुपए लौटाने की मांग की। वहीं दूसरी ओर डाक अधीक्षक बिनवाल ने बताया कि मामले में पोस्टमास्टर ग्रामीण डाक सेवक सुरेंद्र पंचपाल की भूमिका प्रथम दृष्टय दोषपूर्ण पाई गई है जिसके चलते उन्हें पद से निलंबित कर दिया गया है। इसके अलावा अग्रिम कार्यवाही भी चल रही है।