Bageshwar Hospital Doctor Missing: मरीज कर रहे डॉक्टर का इंतजार , डॉक्टर अस्पताल से गायब, रजिस्टर में उपस्थिति दर्ज स्वास्थ्य विभाग में मचा हड़कंप, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल..
Bageshwar Hospital Doctor Missing uttarakhand breaking news today: उत्तराखंड के बागेश्वर जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आ रहा है, जहां पर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में नियुक्त चिकित्सक कि कागजों में उपस्थिति दर्ज है। हालांकि उपस्थिति सिर्फ दिखावे के लिए रजिस्टर में चढ़ाई गई है क्योंकि चिकित्सक कभी काम पर ही नहीं आते हैं। इस प्रकरण का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। जिस पर सीएमओ ने मामले की जांच पड़ताल और लापरवाह चिकित्सक के विरुद्ध कार्यवाही करने तथा वेतन से रिकवरी करने के निर्देश दिए हैं। बताते चले प्रदेश में यह इस तरह का कोई पहला मामला नहीं है। बल्कि स्वास्थ्य विभाग के अलावा अन्य विभागों में भी कर्मचारियों के इस तरह के लापरवाही के मामले देखे गए हैं।
यह भी पढ़े :Uttarakhand doctor bharti: युवा रहे तैयार उत्तराखण्ड में जल्द होगी 287 डॉक्टर की भर्ती
अभी तक मिली जानकारी के अनुसार बागेश्वर जिले के कपकोट के उप तहसील शामा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में नियुक्त चिकित्सक डॉक्टर भावना सिसोदिया लंबे समय से अस्पताल में अपनी सेवाएं देने नहीं गई है। इतना ही नही बल्कि अस्पताल मे मरीज डॉक्टर की आने की राह देख रहे है लेकिन डॉ गायब है। हालांकि बीते 29 अक्टूबर तक उनकी उपस्थिति पंजिका में हाजिरी दर्ज है। इस पूरे प्रकरण का मामला बीते शुक्रवार को क्षेत्र के सामाजिक कार्यकर्ता भूपेंद्र कोरंगा ने उजागर करते हुए सोशल मीडिया पर वीडियो प्रसारित किया है। उनका कहना है कि कई कर्मचारी दूसरी जगह अटैच है और इस अस्पताल से 18 गांव के लोग जुड़े हैं जो डॉक्टर की अनुपस्थिति के कारण परेशान है।
शामा अस्पताल मे डॉक्टर की लापरवाही के कारण मरीज हो रहे परेशान, डॉक्टर ने नही उठाया फोन न किया कॉल बैक
अस्पताल में इस तरह की लापरवाही कदापि बर्दाश्त करने योग्य नही है। इतना ही नहीं बल्कि भूपेंद्र कोरंगा ने बताया कि क्षेत्र की जिला पंचायत सदस्य विजया कोरंगा ने भी बीते गुरुवार को आयोजित जिला स्तरीय अधिकारियों की बैठक में इस मुद्दे को उठाया था। इसके बाद अधिकारियों ने नदारद चिकित्सक को फोन लगाया लेकिन ना ही उन्होंने फोन उठाया और ना ही कॉल बैक की।
कार्यवाही पूरी न होने पर आंदोलन की चेतावनी
जिस पर कोरंगा ने प्रशासन से मामले का संज्ञान लेकर कार्यवाही करने की मांग की है। वही कार्यवाही पूरी न होने पर आंदोलन की चेतावनी दी है। चिकित्सक की लापरवाही के मामले में स्वास्थ्य विभाग ने नदारद डॉक्टर का वेतन रोकने के निर्देश दिए हैं। इतना ही नहीं बल्कि इस मामले की जांच डॉक्टर पीएस जंगपांगी को सौंपी गई है। शिकायतकर्ता को उपस्थिति पंजिका किसने दी इसकी भी जांच पड़ताल की जाएगी।
उत्तराखंड की सभी ताजा खबरों के लिए देवभूमि दर्शन के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़िए।।